दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए बम धमाके के तार पाकिस्तान से जुडे, NIA की चार्जशीट में खुलासा

By एस पी सिन्हा | Updated: December 24, 2021 15:42 IST2021-12-24T15:40:00+5:302021-12-24T15:42:53+5:30

एनआईए की जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि दरभंगा बम ब्लास्ट कांड में पाकिस्तान के कराची में रह रहे इकबाल मो. इलियास हाफिज की प्रमुख भूमिका है.

Bihar Darbhanga railway station Bomb blast linked to Pakistan, disclosed in NIA chargesheet | दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए बम धमाके के तार पाकिस्तान से जुडे, NIA की चार्जशीट में खुलासा

दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए बम धमाके के तार पाकिस्तान से जुडे (फाइल फोटो)

Highlightsदरभंगा स्टेशन पर बम धमाके के मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल।मामले में चार आरोपी न्यायिक हिरासत के तहत पटना के बेऊर जेल में बंद हैं, एक शख्स पाकिस्तान में है।सभी पांचों अभियुक्त यूपी के शामली के मूल निवासी हैं, 17 जून को दरभंगा स्टेशन पर हुआ था धमाका।

पटना: बिहार के दरभंगा स्टेशन पर बम धमाके के मामले में एनआईए ने 5 आरोपियों के खिलाफ विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है. पटना के एनआईए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश गुरुविंदर सिंह मल्होत्रा की अदालत में चार्जशीट दाखिल की गई है. 

चार्जशीट से कहा गया है कि दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए पार्सल बम धमाके की साजिश पाकिस्तान पोषित लश्कर जैसे आतंकी संगठन ने रची थी. इस साल जून में दरभंगा रेलवे स्टेशन पर खडी दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन के पार्सल कोच में धमाके हुए थे.

इस घटना के बाद एनआईए मामले की जांच में जुटी है. एनआईए ने पटना के एनआईए कोर्ट में पांच आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इसमें चार आरोपित न्यायिक हिरासत के तहत बेऊर जेल में बंद हैं, जबकि पाकिस्तान में छिपा यूपी का शामली निवासी इकबाल मोहम्मद इलियास हाफिज अभी फरार है. 

सभी आरोपी यूपी के शामली से

सभी पांचों अभियुक्त यूपी के शामली के मूल निवासी हैं. बता दें कि 17 जून को दरभंगा स्टेशन पर बम धमाका हुआ था. बाद में यह पता चला था कि पार्सल में रखे गए एक छोटी शीशी में विस्फोटक भरा गया था और इसके जरिए बडी साजिश की तैयारी थी. 

सूत्रों के अनुसार एनआईए ने आरोपपत्र में लिखा है कि अनुसंधान में पाया गया है कि सभी अभियुक्तों का आपस में संबंध था और सभी लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय सदस्य हैं. संगठन के निर्देश पर पार्सल ब्लास्ट को अंजाम दिया था. 

आरोपितों के खिलाफ आइपीसी की धारा 120बी, 468, 475बी, 3,4,5 के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है. इसके अतिरिक्त विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 16, 17, 18,18बीं, 20, 23, 38, 39, 40 में (पी) अधिनियम के तहत आरोप लगाये गये हैं. 

जांच में खुलती गई साजिश की परतें

जांच के दौरान, पुलिस को हैदराबाद स्थित आसिफ नगर के नासिर और इमरान भाइयों की भूमिका पर संदेह हुआ. जब उनके आवास पर छापेमारी की गई तो दोनों भाइयों में से एक ही मौजूद था. यह भी पता चला है कि उनमें से एक हैदराबाद से नई दिल्ली के लिए फ्लाइट लेकर फरार होने की तैयारी में था. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. इन आरोपितों की निशानदेही पर एनआईए ने यूपी के शामली से काफिल अहमद और हाजी सलीम को भी गिरफ्तार किया था. 

एनआईए की जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि दरभंगा बम ब्लास्ट कांड में पाकिस्तान के कराची में रह रहे इकबाल मो. इलियास हाफिज की प्रमुख भूमिका है. गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में इसके नाम का खुलासा हुआ है.

Web Title: Bihar Darbhanga railway station Bomb blast linked to Pakistan, disclosed in NIA chargesheet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे