बिहारः सीटीईटी और बीटीईटी अभ्यर्थियों ने नौकरी की मांग को लेकर किया हंगामा, राजद भाजपा और जदयू कार्यालय में घुसकर प्रदर्शन 

By एस पी सिन्हा | Published: May 12, 2022 04:35 PM2022-05-12T16:35:18+5:302022-05-12T16:36:25+5:30

बिहार में सातवें चरण की शिक्षक बहाली के लिए जल्द से जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाए ताकि उन्हें शिक्षक नियुक्ति हो सके. 

Bihar CTET and BTET candidates ruckus job RJD, BJP and JDU protested enter office patna cm nitish kumar | बिहारः सीटीईटी और बीटीईटी अभ्यर्थियों ने नौकरी की मांग को लेकर किया हंगामा, राजद भाजपा और जदयू कार्यालय में घुसकर प्रदर्शन 

लगभग 50 हजार के करीब शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी.

Highlightsशिक्षा विभाग की ओर से अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. बिहार में अब तक छह चरण के शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है.अंतिम बार इस साल के शुरुआत में छठे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई थी.

पटनाः बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर बड़ी संख्या में सीटीईटी और बीटीईटी अभ्यर्थी नौकरी की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान अभ्यर्थियों ने बिहार के तीन प्रमुख पार्टियों राजद भाजपा और जदयू कार्यालय में घुसकर जमकर हंगामा किया.

 

अभ्यर्थियों की मांग है कि बिहार में सातवें चरण की शिक्षक बहाली के लिए जल्द से जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाए ताकि उन्हें शिक्षक नियुक्ति हो सके. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग की ओर से अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है.

विभाग ने कहा था कि छठे चरण के बाद सातवें चरण का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, लेकिन अभी तक सातवें चरण का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. ऐसे में शिक्षक बनने की चाहत भी सैकड़ों अभ्यर्थी हाथों में कटोरा लेकर सरकार से जल्द से जल्द शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की मांग कर रहे थे.

वही इतनी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों की होने के कारण पार्टी कार्यालयों में व्यवस्था चरमराती हुई नजर आई. अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षा मंत्री नहीं चाहते हैं कि इन छात्रों के लिए नोटिफिकेशन जारी हो. लगभग 100000 लोगों की संख्या में इन अभ्यर्थियों ने बताया है कि उन्होंने इसके लिए आवेदन भी किया था. 

यहां बता दें कि बिहार में अब तक छह चरण के शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है. अंतिम बार इस साल के शुरुआत में छठे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई थी. इसमें लगभग 50 हजार के करीब शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी, जबकि बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थी भी थे, जिनकी नियुक्ति नहीं हो सकी.

वहीं काफी संख्या में स्कूलों में सीटें खाली रह गई थी. जिसके बाद सरकार की तरफ से यह घोषणा की गई थी नोटिफिकेशन जारी की जाएगी. लेकिन बिहार शिक्षा विभाग की तरफ से अबतक की गई कार्रवाई से अभ्यर्थियों का धैर्य अब टूटने लगा है.

Web Title: Bihar CTET and BTET candidates ruckus job RJD, BJP and JDU protested enter office patna cm nitish kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे