Bihar Crime Report: दुबई में छुट्टियां मना रहे तेजस्वी यादव?, बिहार में अपराध को लेकर कर रहे एक्स पर पोस्ट, 143 क्राइम सूची जारी, देखें

By एस पी सिन्हा | Updated: September 26, 2024 15:53 IST2024-09-26T15:51:04+5:302024-09-26T15:53:18+5:30

Bihar Crime Report: तेजस्वी यादव ने अपनी इस पोस्ट में लिखा है कि बिहार में अपराध की घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं।

Bihar Crime Report Tejashwi Yadav holidaying in Dubai posting on X regarding crime in Bihar data released list 143 case | Bihar Crime Report: दुबई में छुट्टियां मना रहे तेजस्वी यादव?, बिहार में अपराध को लेकर कर रहे एक्स पर पोस्ट, 143 क्राइम सूची जारी, देखें

file photo

HighlightsBihar Crime Report: बिहार में आपराधिक घटनाएं बेताहाशा बढ़ी है।Bihar Crime Report: तेजस्वी यादव लंबे समय से सरकार को घेरते रहे हैं।Bihar Crime Report: अपराध की 143 घटनाओं की सूची जारी हुई है।

Bihar Crime Report: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव फिलहाल परिवार के साथ दुबई में छुट्टियां बिता रहे हैं। लेकिन वह सरकार की घेराबंदी का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपराध की 143 घटनाओं की सूची जारी की है, जिनमें मुजफ्फरपुर, मुंगेर, बेगूसराय और पटना समेत अन्य जिलों में घटित अपराध शामिल हैं। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में अपराध निरंतर बढ़ रहा है। दरअसल, विपक्ष का मानना है कि बिहार में आपराधिक घटनाएं बेताहाशा बढ़ी है।

प्रतिदिन राज्य के किसी न किसी हिस्से में अपराध की कोई न कोई वारदात हो रही है। बढ़ते अपराध को लेकर राज्य के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लंबे समय से सरकार को घेरते रहे हैं। गुरुवार को उनके एक्स हैंडल पर फिर अपराध की 143 घटनाओं की सूची जारी हुई है। तेजस्वी यादव ने अपनी इस पोस्ट में लिखा है कि बिहार में अपराध की घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं।

उन्होंने लिखा है कि राम नाम सत्य, सुशासन का है तथ्य और अपराधियों का अर्घ्य। इसके साथ ही उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से मुजफ्फरपुर, मुंगेर, बेगूसराय, पटना समेत अन्य जिलों में घटित घटनाओं की पूरी सूची भी जारी की है। तेजस्वी ने पोस्ट में लिखा कि अब यह मत कहना कि बिहार में जंगलराज है नहीं तो कयामत आ जाएगी।

Web Title: Bihar Crime Report Tejashwi Yadav holidaying in Dubai posting on X regarding crime in Bihar data released list 143 case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे