Bihar Crime Report: दुबई में छुट्टियां मना रहे तेजस्वी यादव?, बिहार में अपराध को लेकर कर रहे एक्स पर पोस्ट, 143 क्राइम सूची जारी, देखें
By एस पी सिन्हा | Updated: September 26, 2024 15:53 IST2024-09-26T15:51:04+5:302024-09-26T15:53:18+5:30
Bihar Crime Report: तेजस्वी यादव ने अपनी इस पोस्ट में लिखा है कि बिहार में अपराध की घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं।

file photo
Bihar Crime Report: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव फिलहाल परिवार के साथ दुबई में छुट्टियां बिता रहे हैं। लेकिन वह सरकार की घेराबंदी का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपराध की 143 घटनाओं की सूची जारी की है, जिनमें मुजफ्फरपुर, मुंगेर, बेगूसराय और पटना समेत अन्य जिलों में घटित अपराध शामिल हैं। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में अपराध निरंतर बढ़ रहा है। दरअसल, विपक्ष का मानना है कि बिहार में आपराधिक घटनाएं बेताहाशा बढ़ी है।
88. सासाराम: स्कूल कैंपस में ताबड़तोड़ फायरिंग
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 26, 2024
89. नवादा में दलित बस्ती को किया आग के हवाले,की फायरिंग
90.मुजफ्फरपुर:BJP नेता द्वारा दुकानदार पर जानलेवा हमला
91.सासाराम: उपमुखिया पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला
92. सासाराम: युवती के साथ बलात्कार
93. पश्चिमी चंपारण : युवती के साथ…
राम नाम सत्य, सुशासन का तथ्य, अपराधियों को अर्घ्य!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 26, 2024
आपके ध्यानार्थ प्रस्तुत है बिहार में घटित विगत दिनों की चंद आपराधिक घटनाएं। अब यह मत कहना कि बिहार में जंगलराज है नहीं तो क़यामत आ जाएगी।
1. बेगूसराय में बुजुर्ग की हत्या
2. मधुबनी: पूजा देखने जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या
3.… pic.twitter.com/ls6UCXZZuC
प्रतिदिन राज्य के किसी न किसी हिस्से में अपराध की कोई न कोई वारदात हो रही है। बढ़ते अपराध को लेकर राज्य के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लंबे समय से सरकार को घेरते रहे हैं। गुरुवार को उनके एक्स हैंडल पर फिर अपराध की 143 घटनाओं की सूची जारी हुई है। तेजस्वी यादव ने अपनी इस पोस्ट में लिखा है कि बिहार में अपराध की घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं।
उन्होंने लिखा है कि राम नाम सत्य, सुशासन का है तथ्य और अपराधियों का अर्घ्य। इसके साथ ही उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से मुजफ्फरपुर, मुंगेर, बेगूसराय, पटना समेत अन्य जिलों में घटित घटनाओं की पूरी सूची भी जारी की है। तेजस्वी ने पोस्ट में लिखा कि अब यह मत कहना कि बिहार में जंगलराज है नहीं तो कयामत आ जाएगी।