बिहार: पुलिस सुस्त और अपराधी चुस्त, घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी से बिहार मानों बारूद के ढेर पर बैठा हो

By एस पी सिन्हा | Published: December 14, 2021 03:01 PM2021-12-14T15:01:50+5:302021-12-14T15:03:34+5:30

घटनाओं की हो रही बढ़ोतरी से बिहार मानों बारूद के ढेर पर बैठा हो. सूबे में हुई आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी के बीच नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को गोली मारने की एक के बाद एक वारदातें सामने आ रही हैं.

bihar crime panchayat election police nitish kumar | बिहार: पुलिस सुस्त और अपराधी चुस्त, घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी से बिहार मानों बारूद के ढेर पर बैठा हो

बिहार: पुलिस सुस्त और अपराधी चुस्त, घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी से बिहार मानों बारूद के ढेर पर बैठा हो

Highlightsलिस शराब ढूंढने में व्यस्त तो अपराधी घटनाओं को बेफिक्र हो कर अंजाम दे रहे हैं.घटनाओं की हो रही बढ़ोतरी से बिहार मानों बारूद के ढेर पर बैठा हो.नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को गोली मारने की एक के बाद एक वारदातें सामने आ रही हैं.

पटना:बिहार में इन दिनों पुलिस सुस्त और अपराधी चुस्त दिखाई दे रहे हैं. पुलिस शराब ढूंढने में व्यस्त रह रही है तो अपराधी घटनाओं को बेफिक्र हो कर अंजाम देने में मशगूल दिख रहे हैं. शायद यही कारण है कि सूबे में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. न सिर्फ राजधानी पटना में बल्कि राज्य के अन्य जिलों में भी अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. 

घटनाओं की हो रही बढ़ोतरी से बिहार मानों बारूद के ढेर पर बैठा हो. कहीं भी दिनदहाड़े हत्या तो आम बात हो गई है. गोलियों की बौछार ने तो दिवाली की यादें ताजी कर दी हैं

सूबे में हुई आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी के बीच नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को गोली मारने की एक के बाद एक वारदातें सामने आ रही हैं. राज्य के अलग-अलग जगहों पर नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधी मारे जा रहे हैं. 

इसी कड़ी में आज पटना जिले के फुलवारीशरीफ प्रखंड में एक नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या की गई. दो दिन पूर्व भी पटना के पंडारक प्रखंड में एक मुखिया, एक दरोगा सहित तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी हई थी. 

वहीं, उसी दिन पटना के नौबतपुर में एक वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या हुई. पटना में जानीपुर थाना इलाके के रामपुर फरीदपुर पंचायत के मुखिया को गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक मुखिया का नाम नीरज कुमार है, जिसने 15 नवम्बर को हुए चुनाव में मुखिया पर पर जीत दर्ज किया था. 

नीरज कुमार आज सुबह अपने ऑफिस के पास बैठे थे तभी बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और नीरज पर अंधाधूंध फायरिंग कर दी. नीरज कुमार को तीन गोलियां लगी, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके के लोगों ने जमकर बबाल मचाया.

वहीं, पिछले दो दिनों में भागलपुर में बम विस्फोट और बम बरामदगी के मामलों ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है. भागलपुर में सोमवार को एक टिफिन बम विस्फोट से पूरा इलाका थर्रा गया था. अब लगातार दूसरे दिन आज भी बम मिला है. भागलपुर के सैदपुर गांव में एक तलाब के पास से दो जिंदा बम बरामद हुए हैं. 

अब स्थानीय लोग बम बरामदी को किसी बड़ी घटना को अंजाम दिए जाने से जोड़ कर देख रहे हैं. सैदपुर में मिले जिंदा बम फूस से लपेटे गए टीन के डिब्बे में मिले हैं. इसमें बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ हैं,  जो इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि भागलपुर से किसी बड़ी घटना को अंजाम दिए जाने की साजिश रची जा रही है. 
भागलपुर में पिछले पांच दिनों में तीन बार बम विस्फोट की घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें अब तक दो की मौत और दो घायल हो चुके हैं. इस मामले के बाद से नाथनगर में दहशत का माहौल है. इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. नाथनगर के बाद सैदपुर से दो कंटेनर बम की बरामदगी की गई है.

यहां उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह ही बिहार पुलिस ने राज्य में अपराध कम होने का दावा किया था. अपराध के मामले बिहार अब देश में 25वें स्थान पर है. 
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा वर्ष 2020 में जारी आंकडों का हवाला देते राज्य पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, बिहार में अपराध की दर में कमी आई है. खासकर हत्या, रोड लूट, बैंक डकैती, बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों में भी कमी दर्ज की गई है. 

लेकिन इन आंकडों से इतर पिछले कुछ दिनों में पंचायत चुनाव के बाद जिस तरह से बिहार में एक के बाद एक निर्वाचित प्रतिनिधियों को गोली मारी गई है, वह पुलिस के दावे को चुनौती दे रहे हैं.

Web Title: bihar crime panchayat election police nitish kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे