बिहार में सभी पार्क और चिड़ियाघर बंद, कोरोना के बढ़ रहे मामले, मिले 47 नए केस

By विनीत कुमार | Published: December 29, 2021 09:35 AM2021-12-29T09:35:59+5:302021-12-29T10:06:07+5:30

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बिहार में भी सख्ती लगाई जा रही है। राज्य में मंगलवार को 47 नए मामले आने के बाद बिहार के सभी पार्कों और चीड़ियाघर को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

Bihar covid cases rising, 47 more corona cases, parks and zoo closed | बिहार में सभी पार्क और चिड़ियाघर बंद, कोरोना के बढ़ रहे मामले, मिले 47 नए केस

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पार्क और चिड़ियाघर बंद (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में मंगलवार को 47 नए कोरोना मामले सामने आए, एक शख्स की मौत भी हुई।नीतीश सरकार ने 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक राज्य में सभी पार्क और चिड़ियाघर को बंद रखने का आदेश जारी किया है।बिहार में सामने आए नए कोरोना मामलों में 17 गया से हैं, पटना से 10 मामले।

पटना: बिहार में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। राज्य में मंगलवार को 47 नए केस सामने आए। वहीं एक शख्स की मौत भी हो गई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12096 पहुंच गई है। स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने सख्ती बढ़ाने का फैसला किया है।

नए साल के जश्न के बीच कोरोना के खतरे को देखते हुए नीतीश सरकार ने 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक राज्य में सभी पार्क और चिड़ियाघर को बंद रखने का आदेश जारी किया है। ऐसे में नए साल के मौके पर बिहार में लोग पिकनिक आदि मनाने किसी पार्क में नहीं जा सकेंगे।

बिहार के लिए फिलहाल राहत की बात ये है कि राज्य में ओमीक्रोन वेरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है। हाल में सीएम नीतीश कुमार ने भी कहा था कि बिहार में नाइट कर्फ्यू की फिलहाल जरूरत नहीं है।

बिहार के गया और पटना में सबसे ज्यादा कोरोना मामले

बिहार में सामने आए नए कोरोना मामलों में 17 गया से हैं। वहीं, पटना से 10 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा औरंगाबाद से चार, मुंगेर से तीन, किशनगंज और नवादा से दो-दो मामले मिले हैं। वैशाली, सीतामढ़ी, रोहतास, पूर्णिया, सारण, मधुबनी, जहानाबाद, भागलपुर, बेगूसराय से एक-एक कोरोना केस पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं।

इसी के साथ राज्य में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 155 हो गई। यह आंकड़ा सोमवार को 116 था। वहीं, राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7 लाख 26 हजार 528 हो गया। इसमें 7 लाख 14 हजार 277 ठीक हो चुके हैं।

राज्य में गया अब धीरे-धीरे कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। राजधानी पटना में अभी जहां 76 एक्टिव कोरोना मरीज हैं। वहीं गया में यह संख्या बढ़कर 28 हो गई है।  बताते चलें कि बिहार में रिकवरी रेट अभी 98.40 प्रतिशत है।

Web Title: Bihar covid cases rising, 47 more corona cases, parks and zoo closed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे