पटनाः बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी कृष्णा अल्लावरु गुरुवार को पहली बार पटना पहुंचे। पटना हवाई अड्डा पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी है उसका निर्वहन करूंगा और सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मिलकर काम करूंगा। उन्होंने कहा कि बिहार कांग्रेस के लिए पुरानी जगह है। सबके साथ मिलकर आज कांग्रेस को फिर से मजबूत करने की जिम्मेदारी मिली है। मजबूती से काम करेंगे और पार्टी को मजबूत बनाएंगे। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को एक चुनौती माने जाने के संबंध में पूछे जाने पर कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि चुनौती जैसी भी हो, पूरी मेहनत करेंगे और मिलजुल कर उससे मुकाबला करेंगे। इससे पहले कृष्णा अल्लावरु के पटना पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पक्ष में जमकर नारे लगाए और अपने नए प्रभारी को फूलों की मालाओं से लाद दिया। यहां से वे सीधे कांग्रेस प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे, जहां उनके स्वागत को लेकर विशेष तैयारी की गई थी। इसी दौरान सदाकत आश्रम में बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने राजद और महागठबंधन के सहयोगियों को सीट बंटवारे को लेकर बड़ी नसीहत देते हुए कहा कि अगर सीटों का सही तरीके से बंटवारा हुआ तो कांग्रेस अभी की 19 सीटों से बढ़कर 40-50 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
उन्होंने कहा कि हम सहयोगियों से अपील करते हैं कि सीटों का बंटवारा सही ढंग से किया जाए। हम सभी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और इस बार जीत हमारी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि हम सब मिलकर बिहार को इस सरकार से मुक्त कराएंगे। अखिलेश सिंह ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महज 12,000 वोटों से पिछड़ गई थी।
लेकिन इस बार अगर सीट बंटवारा सही तरीके से हुआ तो महागठबंधन की सरकार बननी तय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राजद समेत सभी सहयोगी दलों को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। अखिलेश सिंह ने नए प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावुरु से संगठन में बदलाव और मजबूती कायम करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि जिस तरह आपने गुजरात में काम किया, उसी तरह बिहार में भी संगठन को मजबूत करने का काम करें। हम आपके साथ खड़े रहेंगे। अखिलेश सिंह ने कांग्रेस के सर्वोच्च नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के कार्यक्रमों को सफल बनाने पर भी जोर देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी संगठन की होगी।
बता दें कि कांग्रेस के नए प्रभारी बिहार में तीन दिनों तक रहेंगे। वहीं, 22 फरवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बिहार आएंगे। इस दौरान खड़गे बक्सर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और लोगों को मंच से संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी कृष्णा अल्लावरु भी मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि अखिलेश सिंह का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव इस बार कांग्रेस को 40 से ज्यादा सीटें देने को राजी नहीं हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि कांग्रेस की 70 सीटों में 30 सीटें काटी जाएंगी और भाकपा- माले की कुछ सीटों में इजाफा किया जाएगा। पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे और उन्हें संबोधित भी करेंगे।