लाइव न्यूज़ :

Bihar Coaching Centre live update: खान सर की कोचिंग पर ताला, डीएम चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर एक्शन जारी, 30 कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण

By एस पी सिन्हा | Updated: July 31, 2024 15:21 IST

Bihar Coaching Centre live update:सदर एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर के नेतृत्व में टीम ने खान सर के 'खान जीएस रिसर्च सेंटर' की भी जांच की गई।

Open in App
ठळक मुद्देजांच में कुछ कमियां पाई गई। सील कर दिया गया है। आज कोचिंग बंद रखने के लिए कहा गया है।

पटनाः दिल्ली के कोचिंग संस्थान में घटित घटना के बाद बिहार की राजधानी पटना में कोचिंग संस्थानों का हाल जानने निकला प्रशासन ने जांच के बाद खान सर के जीएस कोचिंग को सील कर दिया है। दरअसल, दिल्ली के कोचिंग संस्थान में हादसे के बाद पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था, निबंधन समेत छह बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पहले दिन 30 कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में सदर एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर के नेतृत्व में टीम ने खान सर के 'खान जीएस रिसर्च सेंटर' की भी जांच की गई।

जांच में कुछ कमियां पाई गई। इसके बाद उसे सील कर दिया गया है। कोचिंग के बाहर नोटिस भी चिपका कर आज कोचिंग बंद रखने के लिए कहा गया है। अभी यह आदेश एक दिन के लिए ही है। बताया जा रहा है कि जब छात्र क्लास के लिए कोचिंग पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी मिली। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खान, सर को भी इस मामले में नोटिस जाएगा।

बताया जा रहा है कि कोचिंग संस्थान में बड़े पैमाने पर कमियां पाई गईं हैं जिस कारण ये नोटिस दिया गया है। उन्होंने सदर एसडीओ को सारे कागजात दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने बताया कि इनके कोचिंग में जगह के अनुपात में छात्रों की संख्या ज्यादा है। फायर एनओसी, निबंधन समेत अन्य बिंदुओं पर उन्हें कागजात दिखाने को कहा गया है।

खांडेकर ने बताया कि अभी किसी भी कोचिंग संस्थान पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। सभी को व्यवस्थागत सुधार का मौका दिया जा रहा है। इसके बाद डीएम के स्तर से अगला फैसला होगा। प्रशासन के मुताबिक कोचिंग में वेंटिलेशन की समुचित व्यवस्था नहीं है। निकासी और प्रवेश के भी बेहतर इंतजाम नहीं हैं। सीटिंग अरेंजमेंट और बिल्डिंग बायलॉज पर भी सवाल उठाए गए हैं।

जिला प्रशासन की जांच कमिटी ने अपनी जांच में ये कमियां सामने लाई है। इसके साथ ही बिहार कोचिंग रेगुलेशन एक्ट का पालन नहीं होने की भी बात कही जा रही है। वहीं जानकारी आ रही है ति खान सर ने जांच दल को जल्द कमियां दूर करने का भरोसा दिया है और अगले एक से दो दिनों में जिला प्रशासन नोटिस का जवाब भेजेंगे। बता दें कि जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में 5 सदस्यीय जांच टीम मंगलवार की सुबह से देर रात तक कोचिंग संस्थानों के छात्र हित में सुरक्षा मानकों की जांच की।

पटना के सबसे व्यस्ततम इलाके पीरबहोर स्थित नयाटोला गोपाल मार्केट में स्थित दर्जनों निजी कोचिंग सेंटरों पर एसडीएम पटना के नेतृत्व में अग्निशमन अधिकारी, शिक्षा विभाग अधिकारी, लॉ एंड आर्डर डीएसपी सहित पुलिसकर्मियों ने संस्थानों के सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से जांच की है। इस दरम्यान कई अनियमितताएं पाई गई है। जिसको 2 दिनों में सुधार कर लेने का समय जिला प्रशासन की जांच टीम ने दिया है।

टॅग्स :बिहारपटनासंघ लोक सेवा आयोग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतबिहार में कई जिलों में 10 फीट तक नीचे गया भूजल स्तर, भूजल में आर्सेनिक, फ्लोराइड और आयरन की मात्रा तय सीमा से ज़्यादा

भारत अधिक खबरें

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"