जदयू विधायक को बालू का ठेका, भाजपा ने कहा-बालू और दारू पर सत्ता संरक्षित लागों का कब्जा

By एस पी सिन्हा | Updated: October 19, 2022 17:39 IST2022-10-19T17:37:35+5:302022-10-19T17:39:13+5:30

बिहारः नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राजद और जदयू के लोग आपस में मिल-बांट कर इसपर कब्जा जमाए हुए हैं। 

Bihar cm nitish kumar Contract sand JDU MLA BJP said possession people protected over sand and liquor | जदयू विधायक को बालू का ठेका, भाजपा ने कहा-बालू और दारू पर सत्ता संरक्षित लागों का कब्जा

बिहार में कुशासन और सुशाशन की लड़ाई है।

Highlightsअपराध और अपराधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है।विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार शराबबंदी लागू होने का ढिंढोरा पीटते हैं।बिहार में कुशासन और सुशाशन की लड़ाई है।

पटनाः बिहार में सत्ताधारी दल जदयू के एक विधायक के फर्म को करोड़ों का बालू का ठेका दिये जाने का मामला प्रकाश में आते ही नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में बालू और दारू पर पूरी तरह से सत्ता संरक्षित लागों का कब्जा है।

राजद और जदयू के लोग आपस में मिल-बांट कर इसपर कब्जा जमाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि इन्हीं दोनों पार्टियों के द्वारा राज्य के अपराध और अपराधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार शराबबंदी लागू होने का ढिंढोरा पीटते हैं, लेकिन इसके बाबजूद राज्य में आसानी से शराब मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से जुड़ें कई लोगों की भागेदारी है, जिसका खुलासा वो बहुत जल्द करेंगे। वहीं, बिहार में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हम बिहार उपचुनाव के दोनों सीटों पर जीत हासिल करने वाले हैं। यह किसी इंसान की लड़ाई नहीं बल्कि विचारधारा की लड़ाई है।

यह कुशासन और सुशाशन की लड़ाई है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार को भाजपा के साथ जनादेश मिला था, लेकिन उन्होंने धोखा देकर पाला बदल लिया। अब समय आ गया है, जब नीतीश कुमार को इसका परिणाम भुगतना होगा।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पास अब कोई निर्णय लेने की हिम्मत नहीं है, यदि उनको लगता है कि उनके अंदर ताकत बची हुई है तो फिर इस्तीफा देकर बिहार में चुनाव लडें। वहीं डीजीपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्हें कायर और कमजोर कहते हुए जल्द बर्खास्तगी की मांग की। 

Web Title: Bihar cm nitish kumar Contract sand JDU MLA BJP said possession people protected over sand and liquor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे