लाइव न्यूज़ :

11 सीट पर आपस में टकराएंगे महागठबंधन उम्मीदवार, गांठ नहीं सुलझा सके अशोक गहलोत?, देखिए कहां-कहां दोस्ताना मुकाबला

By एस पी सिन्हा | Updated: October 24, 2025 15:51 IST

चुनाव मैदान में एनडीए (भाजपा, जदयू, लोजपा(रा), हम(से), रालोमो) और महागठबंधन (राजद, कांग्रेस, भाकपा, माकपा, भाकपा-माले, वीआईपी, आईपी गुप्ता की पार्टी) के उम्मीदवार आमने-सामने हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे महागठबंधन के ही उम्मीदवार एक-दूसरे से भिड़ने के लिए कमर कस रहे हैं।वैशाली विधानसभा सीट से राजद ने अजय कुशवाहा को टिकट दिया है। कांग्रेस ने यहां से इंजीनियर संजीव सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प मोड पर आ गया है। चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने और नाम वापस लेने की तारीखें समाप्त होने के बाद महागठबंधन की बंधी गांठ नही खोली जा सकी है। हालांकि जख्म भरने का प्रयास करते हुए महागठबंधन के सहयोगी दलों के द्वारा राजद नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा मान लिया गया है। इसके साथ ही वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री का योग्य माने जाने के बावजूद मामला आपसी टकराव से दूर नहीं किया जा सका है। ऐसे में राज्य के 11 विधानसभा सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार आमने-सामने हैं।

चुनाव मैदान में एनडीए (भाजपा, जदयू, लोजपा(रा), हम(से), रालोमो) और महागठबंधन (राजद, कांग्रेस, भाकपा, माकपा, भाकपा-माले, वीआईपी, आईपी गुप्ता की पार्टी) के उम्मीदवार आमने-सामने हैं। सभी पार्टियों के दिग्गज नेता एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। लेकिन विधानसभा की कुछ सीटों पर चुनाव दिलचस्प हो गया है, क्योंकि महागठबंधन के ही उम्मीदवार एक-दूसरे से भिड़ने के लिए कमर कस रहे हैं।

इसमें वैशाली विधानसभा सीट से राजद ने अजय कुशवाहा को टिकट दिया है। जबकि कांग्रेस ने यहां से इंजीनियर संजीव सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं, वैशाली जिले के ही राजापाकड़ विधानसभा सीट से कांग्रेस की वर्तमान विधायक प्रतिमा दास यहां से उम्मीदवार है और अपना नामांकन कर चुकी है। बावजूद इसके भाकपा से मोहित पासवान ने भी यहां से अपना पर्चा दाखिल किया है।

उसी तरह बिहारशरीफ विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने ओमेर खान को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाकपा प्रत्याशी शिव प्रकाश यादव उर्फ सरदार जी भी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। वहीं, बेगूसराय जिले के बछवाड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के गरीब दास चुनावी मैदान में है। जबकि भाकपा ने अवधेश राय को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है।

भागलपुर जिले के कहलगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने प्रवीण कुशवाहा को सिंबल दिया है, जबकि राजद ने रजनीश यादव को मैदान में उतारा है। वहीं जमुई जिले के सिकंदरा विधानसभा सीट से राजद ने विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को टिकट दिया है। जबकि कांग्रेस ने इस सीट से विनोद चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

इसी तरह पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज विधानसभा सीट से राजद के दीपक यादव और कांग्रेस के शाश्वत केदार पांडे में मुकाबला है। वहीं, भागलपुर जिले के सुल्तानगंज विधानसभा सीट से राजद के चंदन सिंह चुनाव मैदान में है तो कांग्रेस से ललन कुमार चुनाव मैदान में है। रोहतास जिले के करगहर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के संतोष मिश्रा चुनाव मैदान में है तो भाकपा ने महेंद्र गुप्ता को टिकट दिया है।

उधर, सहरसा जिले के चैनपुर विधानसभा सीट से ब्रजकिशोर बिना को चुनाव मैदान में उतारा है तो वीआईपी ने बाल गोविंद को टिकट दिया है। वहीं, खगडिया जिले के बेलदौर विधानसभा सीट से कांग्रेस के मिथिलेश निषाद चुनाव मैदान में है तो वीआईपी ने तनीषा चौहान को यहां से टिकट दिया है। ऐसे में अब चुनावी मैदान में उतरे महागठबंधन के उम्मीदवारों की स्थिति के बारे में चर्चाएं तेज हो गई हैं।

सियासत के जानकारों की मानें तो इन विधानसभा सीटों पर यह देखना दिलचस्प होगा कि किस दल के दिग्गज नेता किसका विरोध करते हैं और किसका समर्थन? अगर राजद के उम्मीदवारों के पक्ष में तेजस्वी यादव सभा करेंगे तो वह क्या संदेश देंगे? वहीं अगर कांग्रेस चुनाव प्रचार में जाएगी को जनता को क्या जवाब देगी। ऐसे में सम्भव है कि सभी एक दूसरे के खिलाफ ही आवाज उठाएंगे।

टॅग्स :बिहार विधानसभा चुनाव 2025पटनातेजस्वी यादवराहुल गांधीसीपीआईएममुकेश सहनी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारतबिहार विधानसभा के नए विधानसभा अध्यक्ष के लिए एनडीए की ओर से भाजपा विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने दाखिल किया नामांकन

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील