Bihar Chunav: भभुआ, मोहनियां, रामगढ़ और करगहर से प्रत्याशी की घोषणा, बसपा प्रमुख मायावती ने किया ऐलान, देखिए किसे टिकट

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 26, 2025 16:25 IST2025-09-26T16:09:57+5:302025-09-26T16:25:01+5:30

Bihar Chunav: मायावती ने बिहार विधानसभा चुनाव की विशेष जिम्मेदारी राष्ट्रीय संयोजक और अपने भतीजे आकाश आनन्द, केन्द्रीय कोआर्डिनेटर व राज्यसभा सदस्य रामजी गौतम तथा पार्टी की बिहार इकाई को सौंपी है।

Bihar Chunav BSP chief Mayawati announces candidates Bhabua, Mohania, Ramgarh and Kargahar see who gets ticket | Bihar Chunav: भभुआ, मोहनियां, रामगढ़ और करगहर से प्रत्याशी की घोषणा, बसपा प्रमुख मायावती ने किया ऐलान, देखिए किसे टिकट

Bihar Chunav

HighlightsBihar Chunav: करगहर सीट से पूर्व मंत्री रामधनी सिंह के बेटे उदय प्रताप सिंह को टिकट दिया गया। Bihar Chunav: प्रत्याशियों की सूची जारी करने वाली पहली पार्टी बन गई है।Bihar Chunav: भभुआ, मोहनियां, रामगढ़ और करगहर से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है।

पटनाः बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन लेना शुरू कर दिया। चुनाव घोषणा से पहले बहन जी ने 4 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। भभुआ, मोहनियां, रामगढ़ और करगहर से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। प्रत्याशियों की सूची जारी करने वाली पहली पार्टी बन गई है। भभुआ सीट से लल्लू पटेल, मोहनियां (सुरक्षित) से ओम प्रकाश दीवाना, रामगढ़ सीट से सतीश यादव उर्फ पिन्टू यादव और करगहर सीट से पूर्व मंत्री रामधनी सिंह के बेटे उदय प्रताप सिंह को टिकट दिया गया। मायावती ने बिहार विधानसभा चुनाव की विशेष जिम्मेदारी राष्ट्रीय संयोजक और अपने भतीजे आकाश आनन्द, केन्द्रीय कोआर्डिनेटर व राज्यसभा सदस्य रामजी गौतम तथा पार्टी की बिहार इकाई को सौंपी है।

भभुआ सीटः लल्लू पटेल

मोहनियां (सुरक्षित)-ओम प्रकाश दीवाना

रामगढ़ सीटः पिन्टू यादव

करगहर सीटः उदय प्रताप सिंह।

बहुजन समाज पार्टी के इस कदम से बिहार राजनीति में हलचल मच गई है। अभी तक एनडीए और महागठबंधन में सीट का बंटवारा भी नहीं हुआ है। मायावती ने प्रत्याशी की घोषणा कर राजनीति सरगर्मी तेज कर दी है। आपको बता दें कि ओम प्रकाश दीवाना भोजपुरी के गायक हैं। लल्लू पटेल भभुआ के जिला परिषद है। सतीश यादव के पिता अंबिका यादव राजद के पूर्व विधायक रह चुके हैं।

अगले कुछ महीनों में चुनाव होने हैं, जिसके लिए उम्मीदवारों के चयन सहित पार्टी के हर स्तर की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक में गहन चर्चा व समीक्षा की गयी। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने बल पर चुनाव लड़ने के फैसले के मद्देनज़र बैठक में आने वाले दिनों में पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा को भी अन्तिम रूप दिया गया।

मायावती ने कहा कि ये सभी कार्यक्रम उनके निर्देशन में होंगे और इसकी विशेष जिम्मेदारी आकाश आनन्द व केन्द्रीय कोआर्डिनेटर व राज्यसभा सदस्य रामजी गौतम तथा पार्टी की बिहार इकाई को सौंपी गई है। बिहार बड़ा राज्य है और इसीलिए नई ज़रूरतों को देखते हुए सभी विधानसभा सीटों को तीन ज़ोन में बांट कर वरिष्ठ नेताओं को उसकी अलग-अलग ज़िम्मेदारी सौंपने का फैसला भी बैठक में लिया गया।

Web Title: Bihar Chunav BSP chief Mayawati announces candidates Bhabua, Mohania, Ramgarh and Kargahar see who gets ticket

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे