योगी सरकार 2.0: बिहार के सीएम नीतीश कुमार योगी के शपथ समारोह में होंगे शामिल, 25 मार्च को होगी ताजपोशी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 24, 2022 17:29 IST2022-03-24T17:19:35+5:302022-03-24T17:29:21+5:30
बिहार सरकार के अधिकारी के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार कल 25 मार्च को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

योगी सरकार 2.0: बिहार के सीएम नीतीश कुमार योगी के शपथ समारोह में होंगे शामिल, 25 मार्च को होगी ताजपोशी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 25 मार्च से योगी सरकार 2.0 की औपचारिक रूप से शुरूआत हो जाएगी। शुक्रवार को होने वाले योगी के शपथ समारोह में बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। बिहार सरकार के अधिकारी के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार कल 25 मार्च को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
गुरुवार को भाजपा विधायक दल की बैठक है, जिसमें योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके लिए बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता लखनऊ पहुंचे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी सूबे की राजधानी पहुंचे हैं। सीएम योगी का राजतिलक बेहद भव्य होने जा रहा है। इसके लिए जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। कल योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
उनके राजतिलक में कई गणमान्य शामिल होंगे। इसमें फिल्म जगत से लेकर उद्योग जगत के बड़े-बड़े चेहरे शामिल हैं। बीजेपी के सीनियर नेताओं के साथ-साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री और विपक्षी दलों के नेताओं को भी न्यौता भेजा गया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल 25 मार्च को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे: बिहार सरकार के अधिकारी pic.twitter.com/Uf1UO4r79D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2022
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के सीएम बासवराज बोम्मई और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा शामिल हैं।
इनके अलावा अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू, त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत भी कार्यक्रम में मौजूद रह सकते हैं। मालूम हो कि भारतीय जनता पार्टी की यहां दोबारा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में 403 में से 255 सीटों में जीत का परचम लहराया है।