लाइव न्यूज़ :

Bihar BPSC Exam Protest News: बीपीएससी परीक्षा रद्द हो?, कोचिंग संचालक गुरु रहमान ने अपनी कलाई काटकर खून से लिखा पत्र

By एस पी सिन्हा | Updated: January 22, 2025 16:40 IST

Bihar BPSC Exam Protest News: पिछले 34 दिनों से गुरु रहमान बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ धरना पर बैठे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देछात्रों की मांग है कि बीपीएससी परीक्षा को दुबारा ली जाए।परीक्षा को रद्द कराई जाए और दुबारा परीक्षा का आयोजन हो।कोचिंग संचालक गुरु रहमान अग खुलकर सामने आ गए हैं।

Bihar BPSC Exam Protest News: बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में कथित तौर पर अनियमितता का आरोप लगाकर रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों के द्वारा पटना में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस प्रदर्शन में अभ्यर्थियों का साथ कई राजनेता और कई कोचिंग संचालक भी दे रहे हैं। अब अभ्यर्थियों के समर्थन में मशहूर कोचिंग संचालक गुरु रहमान अग खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने राष्ट्रपति, पीएम मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल, बीपीएससी के अध्यक्ष और सचिव को खून से चिट्ठी लिखकर मांग की है कि 70 वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कराई जाए और दुबारा परीक्षा का आयोजन हो। बता दें कि पिछले 34 दिनों से गुरु रहमान बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ धरना पर बैठे हैं। छात्रों की मांग है कि बीपीएससी परीक्षा को दुबारा ली जाए।

इसी आंदोलन के तहत अब गुरु रहमान ने अपनी कलाई काटकर खून से पत्र लिखकर परीक्षा रद्द करने की मांग की है। उन्होंने अपने खून से कई पन्नों पर पुनर्परीक्षा लिखा है। उन्होंने कहा कि कि बीपीएससी की इस परीक्षा में जिस तरह की व्यापक अनियमितताएं हुई हैं, मैं उनकी ओर ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। नॉर्मलाइजेशन के नाम पर स्कैनिंग की प्रक्रिया अपनाई गई है, जो पूरी तरह से अनुचित है।

जब छात्रों के मन में संशय पैदा हो गया है कि यह प्रक्रिया गलत है, तो एक लोकतांत्रिक देश में यह जरूरी है कि छात्रों की मांगों को सुना जाए। उन्होंने कहा कि पिछले 34 दिनों से हमारे छात्र भूखे-प्यासे ठंड में बैठे हुए हैं और उनकी आवाज सुनने वाला कोई नहीं है। इसलिए मैंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और बीपीएससी के अध्यक्ष व सचिव को पत्र लिखा है।

मैंने उनसे अपील की है कि वे इस मामले में तुरंत कदम उठाएं। गुरु रहमान ने अपने संघर्ष को लेकर कहा कि मैं बच्चों के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हूं। अगर मेरे खून से बच्चों का भला होता है और उनकी परीक्षा सही तरीके से आयोजित होती है, तो मैं अपनी जान देने को भी तैयार हूं। लेकिन मैं बच्चों से यह भी कहना चाहता हूं कि वे कोई गलत कदम न उठाएं।

गुरु का काम अपने छात्रों के हित के लिए लड़ना है, और मैं जब तक जिंदा हूं, उनके लिए लड़ता रहूंगा। मैंने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को इस संबंध में पत्र भेजा है और अपनी बात उनके सामने रखी है। बता दें कि बीपीएससी 70वीं की प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की गई थी।

पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर धांधली के आरोप लगे थे, जिसके बाद इस केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इसके बाद आयोग ने 4 जनवरी को एक केंद्र पर दोबारा परीक्षा आयोजित की थी। जिसके चलते अब अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं और पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर लगातार धरना दे रहे हैं। इस मामले में पटना हाईकोर्ट में भी सुनवाई चल रही है।

टॅग्स :बिहार लोक सेवा आयोगबिहारपटना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतबिहार में कई जिलों में 10 फीट तक नीचे गया भूजल स्तर, भूजल में आर्सेनिक, फ्लोराइड और आयरन की मात्रा तय सीमा से ज़्यादा

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें