Bihar BPSC Exam Protest: सड़क पर खान सर?, 70वीं बीपीएससी संयुक्त पीटी परीक्षा को लेकर प्रदर्शन और हल्ला बोल, पिछले 62 दिनों से आंदोलन कर रहे अभ्यर्थी

By एस पी सिन्हा | Updated: February 17, 2025 17:23 IST2025-02-17T17:22:35+5:302025-02-17T17:23:42+5:30

Bihar BPSC Exam Protest: बीपीएससी परीक्षा को दोबारा कराने के लिए अभ्यर्थी पिछले 62 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं।

Bihar BPSC Exam Protest 70th cce 2025 protest khan sir said exam held again road Combined PT Exam | Bihar BPSC Exam Protest: सड़क पर खान सर?, 70वीं बीपीएससी संयुक्त पीटी परीक्षा को लेकर प्रदर्शन और हल्ला बोल, पिछले 62 दिनों से आंदोलन कर रहे अभ्यर्थी

file photo

HighlightsBihar BPSC Exam Protest: केस जीतने का पूरा भरोसा है। Bihar BPSC Exam Protest: परीक्षा में धांधली का एक वीडियो भी है।Bihar BPSC Exam Protest: गुंडा मवाली नहीं है, हमें पुलिस नहीं रोकेगी।

पटनाः 70वीं बीपीएससी संयुक्त पीटी परीक्षा को रद्द कर फिर से परीक्षा आयोजित कराने की मांग को लेकर एक बार फिर से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर उतरे। छात्रों के समर्थन में एक बार फिर से कोचिंग संचालक खान सर भी सड़क पर उतरे। उनके साथ हजारों की संख्या में रहे छात्र सड़कों उतरकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया। छात्रों के साथ गर्दनीबाग धरना स्थल पहुंचकर खान सर ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनके पास कई सबूत है। उन्होंने दावा किया कि उनके पास परीक्षा में धांधली का एक वीडियो भी है।

उन्होंने इस मामले को लेकर उच्च न्यायालय जाने की बात कही है और उन्हें केस जीतने का पूरा भरोसा है। खान सर ने पुलिस-प्रशासन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि व्यापक पैमाने पर धांधली हुई है, इसलिए वे सड़कों पर उतरे हैं। उन्होंने कहा कि अब सरकार को पुनर्परीक्षा कराना पड़ेगा। ये सरकार के हित में भी है। बहुत बड़े पैमाने पर धांधली हुई है वरना हम लोग यहां नहीं होते।

हम लोग कोई गुंडा मवाली नहीं है इसलिए हमें पुलिस नहीं रोकेगी। बच्चों के लिए जो करना पड़े हम वो करेंगे। सरकार अगर नहीं सुनेगी तो हम सड़कों पर उतरेंगे ही। हम सिर्फ बच्चों की लड़ाई लड़ रहे हैं। बता दें कि खान सर ने 10 फरवरी को भी सरकार को चेतावनी दिया था। उन्होंने कहा था कि हम बच्चों के भविष्य से किसी को खेलने नहीं देगें।

छह महीने के बाद तो सरकार की भी परीक्षा होगी। अगर समय रहते छात्रों के हितों में फैसला नहीं हुआ तो चुनाव के समय इसका असर दिखेगा। उस दौरान खान सर ने कहा था कि मुझे पूरा विश्वास है कि बहुत जल्द इस मुद्दे पर फैसला होगा। हमें अदालत पर भी पूरा भरोसा है। अदालत से कभी अन्याय नहीं होगा। हम लोग के पक्ष में ही फैसला आएगा। पुनर्परीक्षा की मांग पूरी तरह से जायज है।

उधर, छात्रों के प्रदर्शन को लेकर जदयू कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। दरअसल, जदयू कार्यालय में आज जननायक कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि पर कर्पूरी परिचर्चा का आयोजन किया गया था। वहीं इसी आयोजन को लेकर सभी नेता कार्यालय में मौजूद थे। बता दें कि बीपीएससी परीक्षा को दोबारा कराने के लिए अभ्यर्थी पिछले 62 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं।

Web Title: Bihar BPSC Exam Protest 70th cce 2025 protest khan sir said exam held again road Combined PT Exam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे