बिहारः लालू परिवार के खिलाफ सीबीआई को सबूत देने वाले एजेंसी पर उठा रहे हैं सवाल, सिन्हा ने जदयू और राजद पर हमला किया

By एस पी सिन्हा | Published: August 28, 2022 05:24 PM2022-08-28T17:24:44+5:302022-08-28T17:27:01+5:30

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जिस तरह से राजद पोस्टर लगाकर सीबीआई, आईटी और ईडी पर आरोप लगा रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि पार्टी के नेता संवैधानिक संस्था के बारे में कुछ नहीं जानते हैं।

Bihar bjp Vijay Kumar Sinha attacks JDU and RJD Raising questions agency giving evidence to CBI against Lalu family | बिहारः लालू परिवार के खिलाफ सीबीआई को सबूत देने वाले एजेंसी पर उठा रहे हैं सवाल, सिन्हा ने जदयू और राजद पर हमला किया

पार्टी के नेता संवैधानिक संस्था के बारे में कुछ नहीं जानते हैं।

Highlightsभाजपा ने कहा है कि यह काफी दुखद है कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोग संवैधानिक संस्थानों पर सवाल उठा रहे हैं। लालू परिवार के खिलाफ सीबीआई को सबूत पहुंचाने का काम किया था। राजद पोस्टर लगाकर सीबीआई, आईटी और ईडी पर आरोप लगा रहा है।

पटनाः बिहार में कल तक राजद के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली जदयू और उसके नेता आज केंद्रीय एजेंसी पर सवाल उठा रहे हैं। राजद के साथ- साथ जदयू भी केंद्र सरकार पर सीबीआई का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही है।

 

इस बात को लेकर भाजपा ने कहा है कि यह काफी दुखद है कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोग संवैधानिक संस्थानों पर सवाल उठा रहे हैं। आज जो लोग राजद के साथ सत्ता में बैठे हैं, कभी उन लोगों ने ही लालू परिवार के खिलाफ सीबीआई को सबूत पहुंचाने का काम किया था। 

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जिस तरह से राजद पोस्टर लगाकर सीबीआई, आईटी और ईडी पर आरोप लगा रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि पार्टी के नेता संवैधानिक संस्था के बारे में कुछ नहीं जानते हैं। इन संवैधानिक संस्थाओं के बारे में संविधान क्या कहता है, इस पर उन्हें जरूर गौर करना चाहिए।

भारत मे रहकर जिन लोगों को न्यायालय पर विश्वास नहीं, जिन्हें संविधान की परवाह नहीं उसके बारे में क्या कहना है? उन्होंने कहा कि मर्यादा को तार- तार करते हुए जिस तरह से अपशब्द कहे जा रहे हैं और बैनर लगाए जा रहे हैं, उनका पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष ने जदयू पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सीबीआई ने जब लालू प्रसाद के जेल भेजने का काम किया था, उन्होंने उस समय क्यों नहीं आवाज उठाया था? आज जब उसके साथ उनके साथ गठबंधन कर सरकार में हैं तो सीबीआई पर सवाल उठा रहे हैं। उन्हें यह बताना चाहिए कि जिस समय में लालू प्रसाद यादव पर सीबीआई ने कार्रवाई की थी, उस वक्त केंद्र में किसकी सरकार थी?

नेता प्रतिपक्ष सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव ने सदन में कहा कि हम सभी का फाइल खुलवा देंगे, हम उनसे कहना चाहते हैं कि उन्हें अगर हिम्मत हो तो वह भाजपा कोटे के मंत्री की फाइल खुलवाकर जांच करवा लें। उन्होंने कहा कि अब जब सीबीआई और ईडी तेजस्वी की संपत्ति की जांच कर रही है तो वह बौखला रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब राजद के लोग पवित्र हैं तो उन्हें डर किस बात का है? सीबीआई का सामना करें। अगर उन्होंने गलत नहीं किया है तो इतनी बेचैनी क्यों हो रही है? सात निश्चय योजना में करोड़ों के हुए घोटाले पर आज सरकार सफाई देने से बच रही है।

उन्होंने कहा कि लोगों को बरगलाने से अब काम नहीं चलेगा। विजय सिन्हा ने कहा कि जो ईमानदारी से काम करता है, न उसे किसी का भय होना चाहिए और ना लोभ। उन्होंने कहा कि अगर सरकार के लोग भयभीत हैं तो निश्चित तौर पर दाल में कुछ काला है। 

Web Title: Bihar bjp Vijay Kumar Sinha attacks JDU and RJD Raising questions agency giving evidence to CBI against Lalu family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे