Bihar: भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बख्तियारपुर शहर का नाम बदल कर नीतीश नगर करने की मांग रखी
By एस पी सिन्हा | Updated: March 6, 2025 17:24 IST2025-03-06T17:23:44+5:302025-03-06T17:24:49+5:30
भाजपा के फायरब्रांड विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बख्तियारपुर शहर का नाम बदल कर नीतीश नगर करने की मांग कर दी है। उन्होंने कहा कि बख्तियारपुर का नाम बदल कर नीतीश नगर करने किया जाए।

Bihar: भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बख्तियारपुर शहर का नाम बदल कर नीतीश नगर करने की मांग रखी
पटना: बिहार में भी औरंगजेब को लेकर गर्मयी सियासत के बीच अब बख्तियार खिलजी के नाम को लेकर भी बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा के फायरब्रांड विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बख्तियारपुर शहर का नाम बदल कर नीतीश नगर करने की मांग कर दी है। उन्होंने कहा कि बख्तियारपुर का नाम बदल कर नीतीश नगर करने किया जाए।
उन्होंने मांग की कि बख्तियारपुर, औरंगाबाद, बिहार शरीफ जैसे शहरों का नाम बदला जाए। भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने गुरुवार को विधानमंडल परिसर में मीडिया से बात करते हुए बिहार के वैसे शहर जिनका नाम मुगल और इस्लामिक मान्यता वाले शासकों के नाम पर है उसे बदला जाए।
उन्होंने कहा कि वे अपनी इस मांग को लेकर बिहार और केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं। बख्तियारपुर की तरह ही औरंगाबाद का नाम भी बदला जाना चाहिए। औरंगजेब के नाम पर औरंगाबाद का नाम है, इसलिए उसका नया नाम राम नगर होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इसी तरह का शासक था बख्तियार खिलजी, जिसने नालंदा विश्वविद्यालय को जलाने का काम किया था। उसी के नाम पर बख्तियारपुर का नाम पड़ा था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसी इलाके के रहने वाले हैं। उन्होंने बिहार का नवनिर्माण करने का काम किया। इसलिए बख्तियारपुर का नाम बदलकर नीतीश नगर रखा जाए।