बिहारः दलित होने के कारण संगठन में हमारी पूछ नहीं, भाजपा विधायक भागीरथी देवी ने पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

By एस पी सिन्हा | Published: June 2, 2022 06:55 PM2022-06-02T18:55:48+5:302022-06-02T18:56:27+5:30

भागीरथी देवी ने कहा कि हमारी परेशानी संजय जायसवाल जानते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है. मोदी जी और रामनगर की जनता भगवान हैं.

Bihar BJP MLA Bhagirathi Devi serious allegations party say that being Dalit we do not ask in the organization | बिहारः दलित होने के कारण संगठन में हमारी पूछ नहीं, भाजपा विधायक भागीरथी देवी ने पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

वर्ष 2010, 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर रामनगर से चुनाव जीती हैं.

Highlightsराष्ट्रीय कार्यसमिति और प्रदेश कार्य समिति से इस्तीफा दे दूंगी.भागीरथी देवी चंपारण के रामनगर विधानसभा से तीन बार विधायक है.2019 में भारत सरकार ने पद्मश्री से भी सम्मानित किया है.

पटनाः बिहार में भजापा विधायक भागीरथी देवी ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने पार्टी में सभी पदों से इस्तीफा देने का भी ऐलान किया है. बगहा जिले से आने वाली भागीरथी देवी ने आज पार्टी के नेताओं के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दलित होने के कारण पार्टी के संगठन में उनकी नहीं सुनी जा रही.

पद्मश्री से सम्मानित भाजपा विधायक भागीरथी ने कहा कि 'दलित होने के कारण बगहा जिला में संगठन में हमारी पूछ नहीं होती है. उन्होंने कहा कि दूसरे दल को मदद पहुंचाने वालों की पूछ होती है. दो लोग मिलकर बगहा जिला चला रहे हैं. भागीरथी देवी ने कहा कि हमारी परेशानी संजय जायसवाल जानते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है.

उन्होंने कहा कि मोदी जी और रामनगर की जनता भगवान हैं. आज तीन टर्म से जनता वोट देकर हमें जीताते आ रही है. जबसे बगहा जिला बना तब से मुझे मक्खी की तरह फेंक दिया गया है. दलित समझकर एक अलग छांट दिया गया है हमें किसी काम में नहीं पूछा जाता है. चुनाव के समय भी मेरे साथ दुर्व्यवहार किया जाता है.

बगहा में दलित की कोई इज्जत नहीं है. भाजपा कमिटी के द्वारा किसी तरह की इज्जत मुझे नहीं दी जाती है. हमको कमजोर और दलित समझकर छाटा जाता है. नरेंद्र मोदी हमारे लिए भगवान हैं. पार्टी के लिए हम बने रहेंगे और पार्टी के लिए काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि बगहा में कांग्रेस को मदद पहुंचाने वाले नेताओं की पूछ है.

भागीरथी देवी कहा कि पार्टी में सम्मान नहीं मिल रहा है, तो क्यों पद पर बना रहूं? उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यसमिति और प्रदेश कार्य समिति से इस्तीफा दे दूंगी. भागीरथी देवी चंपारण के रामनगर विधानसभा से तीन बार विधायक है. वर्ष 2010, 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर रामनगर से चुनाव जीती हैं. 2019 में उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री से भी सम्मानित किया है.

Web Title: Bihar BJP MLA Bhagirathi Devi serious allegations party say that being Dalit we do not ask in the organization

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे