बिहार: भाकपा-माले ने महागठबंधन से तोड़ा नाता, 5 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

By विकास कुमार | Updated: March 24, 2019 08:40 IST2019-03-23T17:25:24+5:302019-03-24T08:40:42+5:30

भाकपा माले पूर्व के घोषित 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और राजद द्वारा अपने कोटे से एक सीट माले को देने के मद्देनजर एक सीट राजद के लिए छोड़ेगी. भाकपा माले सीपीआई को बेगूसराय में और सी.पी.एम. को उजियारपुर में समर्थन देगी.

BIHAR: bhakpa male breaks allaince with mahagathbandhan in bihar | बिहार: भाकपा-माले ने महागठबंधन से तोड़ा नाता, 5 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

बिहार: भाकपा-माले ने महागठबंधन से तोड़ा नाता, 5 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

Highlightsराजद की ओर से अपने कोटे से एक सीट का आफर माले को किया गया है.भाकपा माले सीपीआई को बेगूसराय में और सी.पी.एम. को उजियारपुर में समर्थन देगी.

बिहार में महागठबंधन ने हाल ही में अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. राजद 20 और कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. राजद ने अपने कोटे से एक सीट भाकपा-माले को देने का एलान किया था, इसके अलावा अन्य वाम दलों को महागठबंधन से बाहर रखा गया था.

सीट बंटवारे से नाराज माले ने ख़ुद आगे आकर ये स्पष्ट किया है कि वो महागठबंधन के साथ मिल कर चुनाव नहीं लड़ेंगे. वाम दलों को बाहर रखने के कारण भाकपा माले के नेता नाराज बताये जा रहे हैं. 

भाकपा-माले ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी करते हुए कहा है कि वामपंथ को बाहर रखकर महागठबंधन द्वारा सीटों के बंटवारे से भाजपा विरोधी मतों के ध्रुवीकरण की संभावना कमजोर हुई. 

2015 के जनादेश के साथ हुए विश्वासघात और गठबंधन की विफलता से कोई सबक नहीं लिया गया
.

भाकपा माले पूर्व के घोषित 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और राजद द्वारा अपने कोटे से एक सीट माले को देने के मद्देनजर एक सीट राजद के लिए छोड़ेगी.

 भाकपा माले सीपीआई को बेगूसराय में और सी.पी.एम. को उजियारपुर में समर्थन देगी तथा राज्य की शेष बची सीटों पर भाजपा-राजग को हराने के अभियान में उतारेगी. 

माले ने 6 सीटों पर लड़ने का फैसला किया था जिसमें से बाद में वाल्मीकिनगर सीट से दावेदारी वापस ले ली गई है. शेष पांच सीटें आरा, सीवान, काराकाट, जहानाबाद और पाटलिपुत्र हैं जहां भाकपा- माले अपने उम्मीदवार उतारेगी. राजद की ओर से अपने कोटे से एक सीट का आफर माले को किया गया है.

महागठबंधन के उम्मीदवारों के एलान के पहले बेगूसराय सीट से कन्हैया कुमार के नाम की चर्चा चल रही थी लेकिन यह सीट आरजेडी के खाते में चली गई. 

 

Web Title: BIHAR: bhakpa male breaks allaince with mahagathbandhan in bihar