Bihar: लालू प्रसाद यादव के सामने बार बालाओं ने लगाए ठुमके, जदयू ने कसा तंज

By एस पी सिन्हा | Updated: March 24, 2025 15:33 IST2025-03-24T15:33:06+5:302025-03-24T15:33:06+5:30

लालू प्रसाद यादव ने रविवार को राजद विधायक मनोज कुमार यादव के पिता स्व. कामरेड यमुना यादव की 11वीं पुण्यतिथि में भाग लिया। इस कार्यक्रम में बार बालाओं को बुलाया गया था। बार बालाओं ने लालू यादव की मौजूदगी में पुण्यतिथि कार्यक्रम में जमकर ठुमके लगाए थे।

Bihar: Bar dancers danced in front of Lalu Prasad Yadav, JDU took a jibe | Bihar: लालू प्रसाद यादव के सामने बार बालाओं ने लगाए ठुमके, जदयू ने कसा तंज

Bihar: लालू प्रसाद यादव के सामने बार बालाओं ने लगाए ठुमके, जदयू ने कसा तंज

पटना: बिहार के मोतिहारी जिले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रविवार को राजद विधायक मनोज कुमार यादव के पिता स्व. कामरेड यमुना यादव की 11वीं पुण्यतिथि में भाग लिया। इस कार्यक्रम में बार बालाओं को बुलाया गया था। बार बालाओं ने लालू यादव की मौजूदगी में पुण्यतिथि कार्यक्रम में जमकर ठुमके लगाए थे। इसको लेकर जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार ने बार बालाओं के डांस को लेकर बड़ा हमला बोला। 

उन्होंने कहा कि लालू जी कल्याणपुर के कोटवा प्रखंड के जमुनिया गांव पहुंचे। उनके आने के पूर्व विधायकों और पूर्व विधायकों की उपस्थिति में भीड़ जुटाने के लिए बार बालाओं के द्वारा डांस कराया गया। ये राजनैतिक अपसंस्कृति लालूवाद जो विचारधारा है उसका सक्षात उदाहरण हैं। नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव के नेता ने यह काम किया है, इस मामले में तेजस्वी यादव जुबान खोले बताएं कि गुनेहगार कौन है? 

इसके बाद अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर नीरज कुमार ने लिखा कि यही लालूवाद विचारधारा है, नाचो मंच हमारा है। लालू यादव जी के आगमन के पूर्व बारबालाओं का नृत्य! विधानसभा कल्याणपुर, कोटवा प्रखंड, ग्राम जमुनिया में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में मंचासीन राजद के वरीय नेताओं की उपस्थिति में भीड़ जुटाने के लिए बारबालाओं के नृत्य का आयोजन। 

वहीं लालू यादव के बयान कि कोई माई का लाल तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने से नहीं रोक सकता है पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव को राजनीतिक पितृदोष लगा हुआ है, वह उबर नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि लालू यादव नकल में भी अक्ल चाहिए ! मैंने कहा था कि 'कौन माई का लाल नीतीश कुमार  जी को देशद्रोही कह देगा?' आप कह रहे हैं कि 'तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने से कोई माई का लाल नहीं रोक सकता ।' तो सुन लीजिए! बिहार का हर युवा 'माई का लाल' है, जो जमीन के बदले नौकरी घोटाले के आरोपी तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने से रोकेगा!’

Web Title: Bihar: Bar dancers danced in front of Lalu Prasad Yadav, JDU took a jibe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे