मुख्यमंत्री कौन बनेगा, सोनिया, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे तय?, कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने दिया बयान, लालू और तेजस्वी यादव को लगेगा झटका
By एस पी सिन्हा | Updated: March 5, 2025 18:44 IST2025-03-05T18:43:11+5:302025-03-05T18:44:34+5:30
Bihar Assembly Elections: राजद और कांग्रेस की उठापटक पर चुटकी लेते हुए भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राजद और कांग्रेस मिलकर भी 25-30 सीट से अधिक नहीं जीत सकेंगे।

file photo
Bihar Assembly Elections:बिहार में भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने यह बयान देकर कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे यह तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, राजद की बेचैनी को बढा दिया है। हालांकि मीडिया से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि आगामी बिहार चुनाव 2025 में महागठबंधन की जीत होगी। इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। वहीं, तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं, इसपर अजीत शर्मा ने कहा कि वो निश्चित बनेंगे। उनकी पार्टी अगर सबसे अधिक सीट जीतेगी तो वो जरूर मुख्यमंत्री बनेंगे।
लेकिन यह सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे तय करेंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव तभी मुख्यमंत्री बनेंगे जब राजद को अधिक सीट आएगी। उसके बाद दिल्ली आलाकमान इसपर फैसला लेगा। अजीत शर्मा के इस बयान से राजद खेमे में नाराजगी देखी जा रही है। राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने अजीत शर्मा के बयान का विरोध करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का निर्णय उनके नेता करेंगे।
लेकिन बिहार में महागठबंधन का नेतृत्व तेजस्वी यादव कर रहे हैं। अजीत शर्मा के बयान को हल्के में लेते हुए शक्ति यादव ने कहा कि ऐसा तो नहीं है कि सदन के उनके नेता या पार्टी अध्यक्ष ऐसा कुछ बोले हैं। अजीत शर्मा कौन होते हैं यह तय करने वाले? वो अपनी विधानसभा देखेंगे। वो बस विधायक हैं। उनकी बातों को कितना महत्व देंगे। पार्टी के नेता पहले ही बोल दिए हैं।
वहीं राजद और कांग्रेस की उठापटक पर चुटकी लेते हुए भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राजद और कांग्रेस मिलकर भी 25-30 सीट से अधिक नहीं जीत सकेंगे। बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। राजद को अजीत शर्मा के बयान पर जवाब जरूर देना चाहिए। वहीं, भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि ये लोग जब जेल जाने की बारी आती है तब ही एक होते हैं।