लाइव न्यूज़ :

बिहार विधानसभा चुनावः खड़गे-राहुल से मिले तेजस्वी, कहा-17 अप्रैल को पटना में फिर मिलेंगे, बिहार में इस बार महागठबंधन सरकार, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 15, 2025 14:54 IST

Bihar Assembly Elections: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।

Open in App
ठळक मुद्देसीटों के तालमेल समेत गठबंधन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है।बिहार में इस साल अक्टूबर नवंबर में विधानसभा चुनाव संभावित हैं।राजेश कुमार तथा राजद नेता मनोज झा और संजय यादव भी उपस्थित थे।

नई दिल्लीः राजद नेता तेजस्वी यादव और मनोज झा ने लोकसभा नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक बैठक के लिए उनके आवास पर पहुंचे। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने बैठक की और सकारात्मक चर्चा हुई। हम 17 अप्रैल को पटना में फिर मिलेंगे... हम पूरी तरह तैयार हैं और हम बिहार को आगे ले जाना चाहते हैं। राज्य में एनडीए सरकार के 20 साल बाद भी बिहार सबसे गरीब राज्य है।  हम चर्चा करेंगे और सर्वसम्मति से सीएम का चेहरा तय करेंगे... 'नीतीश जी तो हाईजैक हो चुके हैं'... एनडीए इस बार बिहार में सरकार नहीं बना रहा है। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के तालमेल समेत गठबंधन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है।

खड़गे के आवास पर हुई इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार तथा राजद नेता मनोज झा और संजय यादव भी उपस्थित थे। बिहार में इस साल अक्टूबर नवंबर में विधानसभा चुनाव संभावित हैं।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद कहा कि बिहार में ‘महागठबंधन’ के घटक दल बातचीत करके मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में फैसला कर लेंगे। उन्होंने यह दावा भी किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारतीय जनता पार्टी ने ‘हाईजैक’ कर (बंधक बना) लिया है और इस बार राज्य में ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन की सरकार बनेगी। बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के गठजोड़ को ‘महागठबंधन’ के नाम से जाना जाता है।

अब इसके घटक दलों की अगली बैठक 17 अप्रैल को पटना में होगी। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के तालमेल समेत गठबंधन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है। खरगे के आवास पर हुई इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार तथा राजद नेता मनोज झा और संजय यादव भी उपस्थित थे। बैठक के बाद खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘इस बार, बिहार में बदलाव निश्चित है।

आज हमने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाक़ात कर, महागठबंधन की मजबूती पर चर्चा की। आने वाले चुनाव में बिहार की जनता को हम एक सशक्त, सकारात्मक, न्यायप्रिय व कल्याणकारी विकल्प देंगे।’’ उन्होंने दावा किया कि भाजपा और उसके अवसरवादी ‘ठगबंधन’ से बिहार को मुक्ति मिलेगी।

कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया, ‘‘युवा, किसान-मज़दूर, महिलाएं, समाज के पिछड़े, अति पिछड़े व अन्य सभी वर्ग के लोग महागठबंधन की सरकार चाहते हैं।’’ राजद नेता तेजस्वी ने बैठक के बाद कहा कि सकारात्मक बातचीत हुई और अब महागठबंधन की अगली बैठक 17 अप्रैल को पटना में होगी। मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘पता नहीं आप लोग (पत्रकार) क्यों चिंतित रहते हैं चेहरे को लेकर? बातचीत करके सारी चीजें सामने आ जाएंगी। आप लोगों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।’’

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘जब तय होगा तो आप लोगों को बुलाकर बताएंगे।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘नीतीश जी हाईजैक हो चुके हैं। अमित शाह जी ने बोला कि नीतीश जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा, लेकिन यह नहीं कहते कि मुख्यमंत्री वह बनेंगे।’’ उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनेगी।

कांग्रेस के बिहार प्रभारी अल्लावरू ने कहा, ‘‘आज की बैठक शुरुआत थी। 17 अप्रैल को पटना में दूसरी बैठक है। उसमें जो काम आज शुरू हुआ है, उसे सभी सहयोगी दलों के साथ मिलकर आगे बढ़ाएंगे।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या मुख्यमंत्री पद के लिए तेजस्वी यादव के नाम पर सहमति बन गई तो, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि महागठबंधन के सभी घटक दलों के साथ मिलकर सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘आज की बैठक बहुत अच्छी रही और हम एकजुटता के साथ राजग सरकार से लड़ेंगे।

बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई। हम इन सभी विषयों पर बिंदुवार तरीके से आगे बढ़ेंगे... हम अलग-अलग तारीखों पर बैठेंगे और सभी बिंदुओं पर चर्चा करेंगे।’’ बिहार में इस साल अक्टूबर नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

टॅग्स :तेजस्वी यादवनीतीश कुमारमल्लिकार्जुन खड़गेराहुल गांधीदिल्लीपटना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारत अधिक खबरें

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...