लाइव न्यूज़ :

विधानसभा चुनाव 2025ः 15000 वोट से हारे प्रत्याशी होंगे 'बेटिकट'?, महागठबंधन का सिंबल नहीं, देखिए लिस्ट में कई माननीय

By एस पी सिन्हा | Updated: June 13, 2025 16:40 IST

राजद नेतृत्व ने मामले को गंभीरता से लिया और पार्टी के शीर्ष नेता तेजस्वी यादव ने "कार्यकर्ता दर्शन" और संवाद यात्रा के जरिए जमीनी स्तर पर फीडबैक इकट्ठा किया।

Open in App
ठळक मुद्देविधायकों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। जिससे हार का सामना करना पड़ा।सारी गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जा चुकी है और पूरी सूची तेजस्वी यादव के पास है।भावनाओं के नहीं, प्रदर्शन और प्रतिबद्धता के आधार पर टिकट मिलेंगे।

पटनाःबिहार विधानसभा चुनाव में किला फतह करने की तैयारी में जुटे महागठबंधन के घटक दलों ने पिछले विधानसभा चुनाव में 15,000 वोटों से अधिक अंतर से हार का सामना करने वाले उम्मीदवारों को टिकट नहीं देने का निर्णय लिया है। अगर किसी तरह से टिकट मिल भी जाता है तो महागठबंधन का सिंबल नहीं दिया जाएगा। दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान कई महागठबंधन के उम्मीदवारों ने यह शिकायत की थी कि विधायकों से उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। जिससे उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद राजद नेतृत्व ने इस मामले को गंभीरता से लिया और पार्टी के शीर्ष नेता तेजस्वी यादव ने "कार्यकर्ता दर्शन" और संवाद यात्रा के जरिए जमीनी स्तर पर फीडबैक इकट्ठा किया। अब पार्टी ने तय किया है कि जो विधायक या नेता पार्टी के साथ गद्दारी या अंदरूनी नुकसान पहुंचाने में शामिल रहे हैं उन्हें न तो बख्शा जाएगा और न ही टिकट दिया जाएगा। इन नेताओं की सारी गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जा चुकी है और पूरी सूची तेजस्वी यादव के पास है।

इस फैसले के बाद महागठबंधन के भीतर कई नेताओं में संकट और असमंजस की स्थिति है। सूत्रों की मानें तो तेजस्वी यादव इस बार संगठनात्मक मजबूती और वफादारी को सबसे बड़ी कसौटी मान रहे हैं और टिकट वितरण में कोई समझौता नहीं होगा। महागठबंधन के इस कड़े रुख ने साफ कर दिया है कि अब भावनाओं के नहीं, प्रदर्शन और प्रतिबद्धता के आधार पर टिकट मिलेंगे।

जो नेता संगठन के प्रति वफादार नहीं रहे उन्हें इस बार बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर बीते गुरुवार को महागठबंधन की चौथी बैठक हुई थी। बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि, 'पटना में इंडिया गठबंधन समन्वय समिति एवं उप समन्वय समिति के सदस्यों के साथ विमर्श हुआ।

उन्होंने कहा कि '20 वर्षों की एनडीए सरकार और उसकी जनविरोधी नीतियों व निर्णयों से हर बिहार वासी त्रस्त है। महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पलायन, चहुंओर व्याप्त भ्रष्टाचार एवं बदहाल शिक्षा-स्वास्थ्य और विधि व्यवस्था से लोग त्राहिमाम कर रहे है।

20 वर्षों को नीतीश-भाजपा सरकार हर मोर्चे पर पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है। इंडिया गठबंधन के सही सहयोगी दल एकजुटता के साथ जनता की आकांक्षाओं के साथ कदमताल करते हुए 20 वर्षों की इस निकम्मी, नकारा व भ्रष्ट सरकार को हटाकर नए बिहार के निर्माण की नींव रखेंगे'।

टॅग्स :तेजस्वी यादवलालू प्रसाद यादवराहुल गांधीबिहारपटना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...