Bihar Elections 2020: राजनाथ सिंह बोले-पाकिस्तान को समझ लेना चाहिए, पूरा PoK भारत का था और रहेगा, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 4, 2020 20:06 IST2020-11-04T20:02:12+5:302020-11-04T20:06:57+5:30

बिहार चुनावः राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल जी मैं खुलासा नहीं करना चाहता क्या हुआ है 1962 से लेकर-2013 तक...खुलासा कर दूंगा तो लोगों के सामने चेहरा दिखाना मुश्किल हो जाएगा।

Bihar assembly elections 2020 Muzaffarpur Defence Minister Rajnath Singh Pakistan PoK part of India | Bihar Elections 2020: राजनाथ सिंह बोले-पाकिस्तान को समझ लेना चाहिए, पूरा PoK भारत का था और रहेगा, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक हर गरीब के सिर पर छत देने का संकल्प लिया है।

Highlightsआज बिहार के गाँव गाँव में बिजली की सुविधा है। ग़रीबों का बैंक खाता खुला है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को पाँच लाख रुपए वार्षिक तक के निशुल्क इलाज की सुविधा है।बिहार में इंजीनीरिंग कालेज और पॉलीटेक्निक खुल रहे है। आज बिहार के ग्यारह ज़िलों में मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं।

मुजफ्फरपुरः केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह नेपाकिस्तान पर हमला बोला। बिहार में रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि गिलगित-बाल्टिस्तान समेत पूरा POK भारत का है। 

भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि "पाकिस्तान को इस बात को समझ लेना चाहिए कि पूरा PoK भारत का था और आज भी हम PoK को भारत का मानते हैं और आगे भी PoK भारत का ही रहेगा। ये हमारी संसद का प्रस्ताव है।"

बिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत-चीन सीमा तनाव पर राहुल जी जो मन आता है बोलते हैं, कहते हैं चीन ने आकर भारत की ज़मीन पर कब्जा कर लिया। राहुल जी मैं खुलासा नहीं करना चाहता क्या हुआ है 1962 से लेकर-2013 तक...खुलासा कर दूंगा तो लोगों के सामने चेहरा दिखाना मुश्किल हो जाएगा।

आज बिहार के गाँव गाँव में बिजली की सुविधा है। ग़रीबों का बैंक खाता खुला है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को पाँच लाख रुपए वार्षिक तक के निशुल्क इलाज की सुविधा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक हर गरीब के सिर पर छत देने का संकल्प लिया है। बिहार के विकास के बिना भारत का विकास संभव नहीं है। एक समय था जब बड़े पैमाने पर बिहार से प्रतिभा पलायन होता था। आज बिहार में इंजीनीरिंग कालेज और पॉलीटेक्निक खुल रहे है। आज बिहार के ग्यारह ज़िलों में मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि बिहार में चुनाव प्रचार की दृष्टि से आज चार जनसभाओं को सम्बोधित किया। बिहार में फिर से NDA पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। पंद्रह साल बाद भी मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार की छवि पर कोई दाग नहीं है। पूरे बिहार को नीतीशजी पर भरोसा है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी के साथ किया गया व्यवहार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को कमजोर करने और विरोध के स्वर का दमन करने की अधिनायकवादी प्रवृत्ति का प्रतीक है।कांग्रेस को आपातकाल समेत अनेक उदाहरणों का ध्यान करना चाहिए कि प्रेस का दमन करने वाली सरकारों का हश्र बुरा हुआ है।

किशनगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कौन ये दुष्प्रचार करता रहता है! कौन किसको देश से बाहर करेगा! ऐसा इस देश में किसी में दम नहीं है कि हमारे लोगों को, सब हिंदुस्तान के हैं सब भारत के हैं, कौन किसको बाहर करेगा साहब?

नरपतगंज में केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री नित्‍यानन्‍द राय विपक्ष के लोग कहते हैं कि बीजेपी वाले जबरदस्ती 'भारत माता की जय'कहते हैं। मैं राहुल और तेजस्वी से पूछना चाहता हूं कि क्या हिंदुस्तानी 'भारत माता की जय' नहीं बोलेगा तो क्या वह 'पाकिस्तान जिंदाबाद' बोलेगा? विधानसभा में विपक्ष के नेता का अनुपस्थित होना बिहार की जनता के साथ धोखा है। इसलिए ऐसे लोगों को आराम दीजिए और विकास के कार्य करने वाले नीतीश कुमार जी को वोट दीजिए।

Web Title: Bihar assembly elections 2020 Muzaffarpur Defence Minister Rajnath Singh Pakistan PoK part of India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे