Bihar assembly elections 2020: फार्चुनर कार से 74 लाख बरामद, अबतक करीब डेढ़ करोड़ जब्त

By एस पी सिन्हा | Updated: October 1, 2020 14:30 IST2020-10-01T14:30:20+5:302020-10-01T14:30:20+5:30

बिहार विधान चुनाव में रुपये-पैसों का खेल किये जाने की तैयारी की जा रही है. राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के बिस्कोमान के पास बुधवार की देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस प्रशासन की टीम को एक लग्जरी कार से 74 लाख रुपये बरामद हुये.

Bihar assembly elections 2020 74 lakh recovered Fortuner car about 1.5 crore seized till now | Bihar assembly elections 2020: फार्चुनर कार से 74 लाख बरामद, अबतक करीब डेढ़ करोड़ जब्त

गाड़ी में राजद के झंडे-बैनर भी बरामद हुए हैं. यह पैसा किस तरह का है, कहां ले जाया जा रहा था?

Highlightsगाड़ी की डिक्की में ये रुपये रखे हुए थे. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लिया है.सदर एसडीओ नितिन सिंह ने बताया कि चुनावी गहमागहमी के बीच वाहनों की चेकिंग की जा रही है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि यह गाड़ी सासाराम के किसी संजय सिंह की है.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनावी की रणभेरी बजते ही रुपये-पैसों की गतिविधियां भी तेज हो गई हैं. चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही धड़ल्ले से रुपये पकडे़ जा रहे हैं.

ऐसे में यह स्पष्ट होने लगा है कि बिहार विधान चुनाव में रुपये-पैसों का खेल किये जाने की तैयारी की जा रही है. राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के बिस्कोमान के पास बुधवार की देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस प्रशासन की टीम को एक लग्जरी कार से 74 लाख रुपये बरामद हुये.

गाड़ी की डिक्की में ये रुपये रखे हुए थे. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. सदर एसडीओ नितिन सिंह ने बताया कि चुनावी गहमागहमी के बीच वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इस बीच एक फार्चुनर गाड़ी से रुपये बरामद हुए हैं.

उन्होंने बताया कि ड्राइवर से पूछताछ और प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि यह गाड़ी सासाराम के किसी संजय सिंह की है. उसका नंबर यूपी का है. गाड़ी में राजद के झंडे-बैनर भी बरामद हुए हैं. यह पैसा किस तरह का है, कहां ले जाया जा रहा था? इसके बारे में जानकारी ली जा रही है.

गाड़ी में पैसा बरामद होते ही हड़कंप मच गया. पुलिस के पदाधिकारियों और सदर एसडीओ को इसकी जानकारी दी गई. तत्काल पहुंचे पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने इसकी जांच शुरू की. ये रुपये कार की डिक्की में बैग के अंदर छिपाकर रखे गये थे. प्रारंभिक जांच में पकड़ी गई कार रोहतास के एक राजद नेता की पाई गई है. कार में नेता मौजूद नहीं थे.

उनका चालक सोनू ही रुपयों की खेप लेकर जा रहा था, लेकिन उसके पास रुपयों से संबंधित कोई कागजात नहीं पाया गया. कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर संबंधित राजद नेता समेत अन्य आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

सदर एसडीओ नितिन सिंह ने बताया कि लग्जरी कार से बरामद रुपयों के बारे में इनकम टैक्स के अधिकारियों को भी सूचना दी गई है. डीडीसी की अध्यक्षता में इनकम टैक्स व पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की जांच टीम गठित की जा रही है. जांच टीम पूरे मामले की बारीकी से जांच करेगी.

उधर, लग्जरी कार से 74 लाख रुपयों की खेप पकडे़ जाने को लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चा है. कहा जा रहा है कि बरामद रुपये को चुनावी लेनदेन के लिए ले जाया जा रहा था. संबंधित राजद नेता रोहतास के एक विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए हाथपांव मार रहे हैं.  

इस मामले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यहां उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी बिहार में चुनावी बिगूल बजते ही रूपये पकडाने शुरू हो गये थे. अबतक करीब डेढ़ करोड़ रुपये विभिन्न जगहों पर पकडे़ जा चुके हैं.

Web Title: Bihar assembly elections 2020 74 lakh recovered Fortuner car about 1.5 crore seized till now

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे