लाइव न्यूज़ :

बिहार: कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन से नाराज किन्नरों ने जमकर मचाया उत्पात, उग्र रूप देखकर अधिकारी भी भागे

By एस पी सिन्हा | Updated: May 10, 2021 16:06 IST

बिहार में कोरोना महामारी की वजह से पूर्ण लॉकडाउन लगा है। शादी-विवाह जैसे कार्यक्रमों के लिए भी सरकार ने सख्त गाइडलाइंस जारी किए हैं। ऐसे में किन्नर इन तमाम प्रतिबंधों से नाराज है। बिहार के गोपालगंज में नाराज किन्नरों ने जमकर उत्पात मचाया।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार के गोपालगंज जिले में किन्नरों ने लॉकडाउन के खिलाफ जमकर मचाया हंगामालॉकडाउन के कारण शादी समारोह में नाचने-गाने के लिए की गई बुकिंग के रद्द होने से नाराज हैं किन्नर किन्नरों के हंगामे की सूचना पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम पर भी किन्नरों ने हमला बोल दिया, अधिकारियों को भागना पड़ा

पटना: बिहार के गोपालगंज जिले में किन्नरों ने लॉकडाउन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. किन्नरों ने डीजे और गाना नहीं बजाने दिए जाने के विरोध में यह प्रदर्शन किया. लॉकडाउन के कारण शादी समारोह में नाचने-गाने के लिए की गई बुकिंग को रद्द किए जाने से रोजी-रोजगार पर आए संकट से आक्रोशित किन्नर आज गोपालगंज की सडकों पर उतरकर जमकर बवाल काटा. 

किन्नरों के द्वारा वाहनों को रोककर उसका शीशा तोडा जाने लगा. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस से भी वह उलझ गए. हंगामे की सूचना पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम पर भी किन्नरों ने हमला बोल दिया. मौके पर मौजदू स्थानीय लोगों ने बताया कि किन्नरों के उग्र रूप को देखकर अधिकारी जान बचाकर भाग खडे हुए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालगंज के अम्बेडकर चौक पर किन्नरों ने सरकारी आदेश के विरोध में तोड़फोड़ करते हुए प्रदर्शन किया. किन्नर समुदाय सरकार के नाच गाने पर प्रतिबंध के फैसले से नाराज हैं. 

बताया जा रहा है कि शादी के सीजन कम होने और लॉकडाउन लगने की वजह से किन्नर नाराज हैं. इससे पहले, शादी-विवाह में डीजे और ऑर्केस्ट्रा पर रोक से गुस्साये किन्नरों ने शनिवार को बरौली में हंगामा, प्रदर्शन किया था. किन्नर थाना चौक पर जमा हो गये और सडक पर हंगामा करना शुरू कर दिया. 

कई जगहों से प्रदर्शन के लिए पहुंचे थे किन्नर

बरौली के अलावा माधोपुर, महम्मदपुर, सीवान आदि जगहों से भी किन्नर पहुंचे थे. ये किन्नर हाइस्कूल से लेकर थाना तक प्रदर्शन करते रहे और प्रशासन से शादी-विवाह में डीजे व ऑर्केस्ट्रा बजाने और नाचने की अनुमति देने की मांग करते रहे. जंगलिया मोड़ पर कुछ देर तक उत्पात मचाने के बाद कुछ किन्नर जिला प्रशासन के सामने अपनी बात रखने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच गए. 

वहीं पोस्ट ऑफिस चौक पर मौजूद किन्नरों का उत्पात जारी रहा, जिसे देखकर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर पोस्टऑफिस चौक पर बवाल काट रहे किन्नरों को भगा दिया. इसी बीच कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे एसडीओ उपेंद्र पाल तथा एसडीपीओ नरेश पासवान ने किन्नारों को समझाकर शांत कराया. 

किन्नर शादी के मौके पर उन्हें नाचने-गाने की अनुमति देने की मांग कर रहे थे. एसडीओ व एसडीपीओ ने उनकी मांगों को वरीय पदाधिकारियों के सामने रखने का आश्वासन दिया.

आक्रोशित किन्नरों की ये है मांग

आक्रोशित किन्नरों का कहना है कि शादियां हो रही हैं. शादी में बाकी सब हो रहा है, केवल नाच-गाना पर सरकार ने पाबंदी लगाई गई है. हम किन्नर महीनों से लग्न का इंतजार करते हैं ताकि दो रुपये कमा कर अपना पेट पाल सकें. पिछले वर्ष भी ऐसा ही हुआ. उन्हें शादियों में नाचने का मौका नहीं मिला. 

विरोध कर रहे एक किन्नर ने कहा कि पिछले वर्ष तो जैसे-तैसे झेल गये. लेकिन इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण आ गया और उनकी रोजी-रोटी बंद हो गई. अब वे भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं. 

किन्नरों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि उन्हें शादियों में नाचने की अनुमति दी जाय. शादी विवाह के मौके पर लोगों ने नाचने-गाने की बुकिंग थी. इसी बीच कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ने लगा तो सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन लगा दिया. शादी-विवाह को भी लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी. गाइडलाइन जारी होने के बाद जिन लोगों ने नाच-गाने की बुकिंग कराई थी, उन्होंने उसे रद्द कर दिया. अब वे क्या खायेंगे? ऐसे में सरकार उन्हें नाचने-गाने की छूट दे.

टॅग्स :बिहार समाचारकोरोना वायरस लॉकडाउनबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें