लाइव न्यूज़ :

BIhar 70th BPSC RE Exam: आंदोलन के बीच 22 सेंटर पर री-परीक्षा?, कोहरे के कारण दिल्ली से कई अभ्यर्थी परीक्षा देने से वंचित, जानें रिजल्ट कब

By एस पी सिन्हा | Updated: January 4, 2025 16:56 IST

BIhar 70th BPSC RE Exam: बिहार की राजधानी पटना के 22 केंद्रों पर शनिवार को दोबारा आयोजित बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई।

Open in App
ठळक मुद्देBIhar 70th BPSC RE Exam: पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर रद्द कर दिया गया था।BIhar 70th BPSC RE Exam: 22 केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया।BIhar 70th BPSC RE Exam: परीक्षा को फिर से कराए जाने की घोषणा की थी।

BIhar 70th BPSC RE Exam: बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों के द्वारा परीक्षा रद्द कर पुनर्परीक्षा कराने की मांग को लेकर जारी आंदोलन के बीच पटना के 22 केंद्रों पर शनिवार को फिर से आयोजित की गई 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। अब पुनर्परीक्षा संपन्न होने के बाद सवाल ये उठ रहा है कि अभ्यर्थियों के आंदोलन क्या होगा? आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों की ओर से इस सवाल के जवाब में कहा जा रहा है कि अब वो लोग हाई कोर्ट का सहारा लेंगे। अभ्यर्थियों ने कहा कि हम लोग 7 तारीख को कोर्ट जाएंगे। आंदोलन भी जारी रहेगा और कोर्ट भी जाएंगे।

वहीं आज आयोजित हुई पुनर्परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों ने कहा कि कुछ अभ्यर्थी परीक्षा देने आज गए थे, लेकिन वो अभ्यर्थी परीक्षा देने के बाद हमारे साथ आ गए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि कई ऐसे भी अभ्यर्थी हैं, जो परीक्षा देने के दिल्ली से आने वाले थे, लेकिन ट्रेन लेट होने से उनका परीक्षा भी छूट गया।

बता दें कि इस परीक्षा के लिए पटना सदर अनुमंडल में 15 परीक्षा केन्द्र, दानापुर अनुमंडल में 03 परीक्षा केन्द्र और पटना सिटी अनुमंडल में 04 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इस परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या लगभग 12 हजार बताई जा रही थी। इसमें करीब 8,200 उम्मीदवारों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था।

जो 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा के लिए डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड की संख्या से लगभग 1,200 अधिक है। हालांकि, इसमें से काफी अभ्यर्थियों का पेपर छूट गया। खराब मौसम और घने कोहरे के कारण कुछ अभ्यर्थी समय से परीक्षा केंद्रों पर नहीं पहुंच सके। तो वहीं कुछ अभ्यर्थियों ने आंदोलन में हिस्सा लेने के कारण परीक्षा नहीं दी।

परीक्षा को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे। वहीं, छात्रों के आंदोलन के बीच बीपीएससी के अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने कहा कि पटना के 22 केंद्रों पर हुए पुनर्परीक्षा में 5900 अभ्यर्थी शामिल हुए। बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट जनवरी के अंत तक जारी होगा। जिसमें 2035 अभ्यर्थियों का चयन होगा और फिर मेन्स परीक्षा का कार्यक्रम तय किया जाएगा।

बता दें कि बीपीएससी 70वीं परीक्षा 2024 के जरिए अनुमंडल पदाधिकारी/वरीय उप समाहर्ता (बिहार प्रशासनिक सेवा), पुलिस उपाधीक्षक बिहार पुलिस सेवा (गृह विभाग), जिला समादेष्टा (बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा) गृह विभाग, काराधीक्षक बिहार कारा सेवा (गृह विभाग), राज्य-कर सहायक आयुक्त (बिहार वित्त सेवा) वाणिज्य-कर सेवा, अवर निबंधक/संयुक्त अवर निबंधक (मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग), अवर निर्वाचन पदाधिकारी (बिहार निर्वाचन सेवा), बिहार शिक्षा सेवा (शिक्षा विभाग), सहायक निदेशक (समाज कल्याण विभाग), सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग (समाज कल्याण विभाग) पद पर नौकरी मिलती है। बीपीएससी के इन सभी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 6, पे लेवल 7 और पे लेवल 9 के मुताबिक सैलरी मिलती है। प्रतिमाह सैलरी के अलावा इन पदों पर अलग-अलग तरह के वेतन भत्ते और अन्य सुविधाएं भी शामिल हैं।

टॅग्स :बिहार लोक सेवा आयोगपटनाबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...