बिहार : एक गांव में दो दिनों में 16 लोगों की मौत; जहरीली शराब का संदेह

By भाषा | Updated: July 17, 2021 20:02 IST2021-07-17T20:02:27+5:302021-07-17T20:02:27+5:30

Bihar: 16 people died in two days in a village; alcohol suspicion | बिहार : एक गांव में दो दिनों में 16 लोगों की मौत; जहरीली शराब का संदेह

बिहार : एक गांव में दो दिनों में 16 लोगों की मौत; जहरीली शराब का संदेह

बेतिया (बिहार), 17 जुलाई राज्य के एक सुदूर गांव में दो दिनों में कम से कम 16 लोगों की मौत हुई है और संदेह है कि प्रदेश में यह घटना जहरीली शराब के कारण हुइ्र है। गौरतलब है कि राज्य में पिछले छह वर्षों से शराबबंदी है।

पश्चिम चम्पारण जिला प्रशासन की ओर से जारी बयान के अनुसार, मृतकों में से सिर्फ चार लोगों के परिजन ने मौत से पहले उनके शराब पीने की पुष्टि की है।

परिवार वालों की ओर से दिए गए दस्तावेजों के अनुसार, दो लोगों की मौत का कारण बीमारी प्रतीत होता है, जबकि बाकी 10 लोगों के परिजन ने उनकी मौत के कारणों के बारे में कुछ नहीं कहा है।

सभी मौतें लौरिया थाना क्षेत्र के देउरवा गांव में हुई हैं। आठ लोगों की मौत बृहस्पतिवार को हुई और शुक्रवार को भी इतने ही लोगों की मौत हुई।

संदिग्ध जहरीली शराब पीने के बाद बीमार हुए 36 वर्षीय मुमताज मियां के रिश्तेदार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर अवैध शराब व्यापार में शामिल ठग साह के बेटे सुमित (22) सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मियां का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

गौरतलब है कि नीतीश कुमार सरकार द्वारा अप्रैल, 2016 से ही राज्य में शराब की बिक्री और सेवन दोनों पर पाबंदी लगा दी गयी थी।

प्रशासन द्वारा जारी बयान के अनुसार, जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने गांव के लोगों से इस मामले में बिना डरे सूचनाएं साझा करने का अनुरोध किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bihar: 16 people died in two days in a village; alcohol suspicion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे