Agusta Westland: अगस्ता मामले में बड़ा खुलासा, मुख्य आरोपी ने बताया- कैसे दी गई रिश्वत

By अनुराग आनंद | Updated: November 18, 2020 13:01 IST2020-11-18T12:55:49+5:302020-11-18T13:01:31+5:30

राजीव सक्सेना ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह इस डील के दौरान पैसा का एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर हुआ।

Big disclosure in Agusta Westland case, the main accused told how the bribe was given | Agusta Westland: अगस्ता मामले में बड़ा खुलासा, मुख्य आरोपी ने बताया- कैसे दी गई रिश्वत

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsइस संबंध में जांच के दौरान 1000 से अधिक पन्नों में सक्सेना का बयान दर्ज किया गया है।जांच के दौरान यह भी पाया गया है कि सीए सक्सेना मुख्य तौर पर इस डील में सुषेन मोहम गुप्ता, रतुल पुरी और गौतम खेतान के लिए चीजों को मैनेज कर रहा था।

नई दिल्ली: वीवीआईपी हेलिकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड स्कैंडल मामले के मुख्य आरोपी चार्टर्ड अकाउंटेंट राजीव सक्सेना ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने अगस्ता मामले में बड़ा खुलासा किया है। सीए राजीव सक्सेना ने इस डील से जुड़े सभी अहम लेनदेन के बारे में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष जानकारी दी है।

राजीव सक्सेना ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह इस डील के दौरान पैसा का एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर हुआ। सक्सेना ने यह भी बताया कि सुषेन मोहन गुप्ता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी भी इस डील में शामिल थे।

अगुस्ता वेस्टलँड : मुनोत यांना 'ईडी'चे समन्स - Marathi News | Agusta Westland: Munot gets 'summons' | Latest national News at Lokmat.com

इंडियन एक्सप्रेस की मानें तो मुख्य आरोपी सीए राजीव सक्सेना फिलहाल जमानत पर है। सक्सेना को जनवरी 2019 में दुबई से प्रत्यर्पित किया गया था और ईडी ने उससे पूछताछ की थी। ईडी सक्सेना की 385 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर चुकी है। इस मामले में ईडी ने अब सक्सेना का अप्रूवर स्टेटस खत्म करने के लिए अपील दायर की है।

अगुस्ता वेस्टलँड घोटाळा मराठी बातम्या | Agusta Westland Scam, Latest News & Live Updates in Marathi | Marathi News (ताज्या मराठी बातम्या) at Lokmat.com

इस संबंध में जांच के दौरान 1000 से अधिक पन्नों में सक्सेना का बयान दर्ज किया गया है। जांच के दौरान यह भी पाया गया है कि सीए सक्सेना मुख्य तौर पर इस डील में सुषेन मोहम गुप्ता, रतुल पुरी और गौतम खेतान जैसे डिफेंस डीलर के लिए चीजों को मैनेज कर रहा था। 

AgustaWestland: Michel bought tickets worth Rs 92 lakh for 2 IAF officers, says CBI | english.lokmat.com

अब तक की जानकारी में यह भी साफ हो गया है कि सीए सक्सेना की 4 कंपनियों को बिचौलिया क्रिश्चन माइकल की कंपनी ग्लोबल सर्विसेज से करीब एक करोड़ डॉलर की राशि मिली।

Web Title: Big disclosure in Agusta Westland case, the main accused told how the bribe was given

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे