सिक्किम में बड़ा हादसाः छात्रों से भरी स्कूल बस पलटी, 23 छात्रों सहित 26 लोग घायल, कइयों की हालत गंभीर

By अनिल शर्मा | Published: May 18, 2023 03:47 PM2023-05-18T15:47:08+5:302023-05-18T15:56:53+5:30

जानकारी के अनुसार, 12 घायलों को एसटीएनएम अस्पताल ले जाया गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन तीन छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Big accident in Sikkim School bus overturned 26 people including 23 students injured | सिक्किम में बड़ा हादसाः छात्रों से भरी स्कूल बस पलटी, 23 छात्रों सहित 26 लोग घायल, कइयों की हालत गंभीर

तस्वीरः ANI

Highlights23 छात्रों सहित कम से कम 26 लोग घायल हुए हैं।हादसा गंगटोक से लगभग 40 किलोमीटर दूर ईस्ट सिक्किम जिले के माखा के बाहरी इलाके सिंगबेल में हुआ।गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को गंगटोक के एसटीएनएम मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल भेजा गया है।

गंगटोकः  जिले के माखा के सिंगबेल में गुरुवार को एक निजी स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 23 छात्रों सहित कम से कम 26 लोग घायल हो गये। बस में 23 छात्रों के अलावा दो कर्मचारी और एक ड्राइवर था। जानकारी के अनुसार, 12 घायलों को एसटीएनएम अस्पताल ले जाया गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन तीन छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है।

ईस्ट सिक्किम जिले में गुरुवार को स्कूल बस राज्य की राजधानी गंगटोक से लगभग 40 किलोमीटर दूर ईस्ट सिक्किम जिले के माखा के बाहरी इलाके सिंगबेल में पलट गई। पुलिस के मुताबिक, 26 लोगों में से 23 छात्र, एक ड्राइवर और दो व्यक्ति स्कूल के कर्मचारी थे।

पुलिस ने बताया कि घायलों को तुरंत इलाज मुहैया कराया गया। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को गंगटोक के एसटीएनएम मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने कहा कि अन्य घायल सिंगतम अस्पताल में हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। 

Web Title: Big accident in Sikkim School bus overturned 26 people including 23 students injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे