गुजरात के मुख्यमंत्री नामित हुए भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल से मुलाकात की, सरकार बनाने का दावा पेश किया

By भाषा | Updated: September 12, 2021 19:27 IST2021-09-12T19:27:42+5:302021-09-12T19:27:42+5:30

Bhupendra Patel, who was nominated as the Chief Minister of Gujarat, met the Governor, staked claim to form the government | गुजरात के मुख्यमंत्री नामित हुए भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल से मुलाकात की, सरकार बनाने का दावा पेश किया

गुजरात के मुख्यमंत्री नामित हुए भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल से मुलाकात की, सरकार बनाने का दावा पेश किया

गांधीनगर, 12 सितंबर गुजरात के नये मुख्यमंत्री नामित किये गए भूपेंद्र पटेल ने रविवार शाम राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की और अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया। निवर्तमान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शनिवार को अचानक पद से इस्तीफा दे दिया था।

राज्यपाल से मुलाकात के दौरान पटेल के साथ रूपाणी, भाजपा आलाकमान की ओर से भेजे गये पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर तथा प्रह्लाद जोशी, प्रदेश भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल आदि उपस्थित थे।

पटेल का नाम संभावित दावेदारों में नहीं चल रहा था और आज अचानक से सामने आया। वह पार्टी विधायकों की बैठक में निर्विरोध विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज भवन पहुंचे।

भाजपा के एक पदाधिकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने राज्यपाल को सरकार बनाने के लिए पत्र सौंपा जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया।’’

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पाटिल के मुताबिक पटेल सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bhupendra Patel, who was nominated as the Chief Minister of Gujarat, met the Governor, staked claim to form the government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे