भुवनेश्वर ने इंडिया स्मार्ट सिटी पुरस्कार प्रतिस्पर्धा में दो पुरस्कार जीते

By भाषा | Updated: June 25, 2021 22:49 IST2021-06-25T22:49:09+5:302021-06-25T22:49:09+5:30

Bhubaneswar wins two prizes in India Smart City Awards Competition | भुवनेश्वर ने इंडिया स्मार्ट सिटी पुरस्कार प्रतिस्पर्धा में दो पुरस्कार जीते

भुवनेश्वर ने इंडिया स्मार्ट सिटी पुरस्कार प्रतिस्पर्धा में दो पुरस्कार जीते

भुवनेश्वर, 25 जून ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर ने इंडिया स्मार्ट सिटीज पुरस्कार प्रतिस्पर्धा, 2020 के तहत शुक्रवार को दो पुरस्कार जीते।

आईएएससी, 2020 नाम से लोकप्रिय इन पुरस्कारों की घोषणा राष्ट्रीय राजधानी में आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने की।

भुवनेश्वर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (बीएससीएल) ने बताया कि सभी 100 स्मार्ट शहरों ने इस प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया था। सामाजिक रूप से स्मार्ट भुवनेश्वर को सामाजिक पहलू परियोजना श्रेणी में द्वितीय स्थान मिला।

बीएससीएल ने बताया कि इस परियोजना का लक्ष्य बुनियादी ढांचे एवं प्रौद्योगिकी में सुधार, आर्थिक अभियान तथा लोगों के जीवनस्तर को उठाने के लिए भुवनेश्वर का रूप बदलना है।

बीएससीएल की दूसरी पहल भुवनेश्वर डॉट मी को शासन श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। यह एकीकृत सेवा पोर्टल फिलहाल 16 सरकारी संगठनों 100 से अधिक नागरिक सेवाएं प्रदान करता है।

बीएससीएल की उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस के सिंह ने कहा कि भविष्य में शहर और ऐसी नागरिक केंद्रित परियोजनाएं लाएगा।

ये पुरस्कार स्मार्ट सिटीज मिशन, अटल नवीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) और प्रधानमंत्री आवास योजना की छठी वर्षगांठ के मौके पर घोषित किये गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bhubaneswar wins two prizes in India Smart City Awards Competition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे