लाइव न्यूज़ :

जन सुराज पार्टी से चुनाव लड़ेंगी भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह?, काराकाट सीट से आजमाएंगी किस्मत!

By एस पी सिन्हा | Updated: October 10, 2025 16:57 IST

ज्योति सिंह के इस कदम के पीछे पवन सिंह के साथ चल रहे पारिवारिक विवाद को भी एक कारण माना जा रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देपवन सिंह ने भाजपा में शामिल होकर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी।पति पवन सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर सकती हैं। प्रशांत किशोर और ज्योति सिंह की यह मुलाकात एक महत्वपूर्ण घटना है।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी गहमागहमी के बीच भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के जन सुराज पार्टी से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई है। ज्योति सिंह प्रशांत किशोर से मिलने के लिए शुक्रवार को पटना के शेखपुरा हाउस पहुंची। सूत्रों के अनुसार, ज्योति सिंह पिछले कुछ दिनों से जनसुराज के संपर्क में हैं। हालांकि प्रशांत किशोर ने कहा है कि वह ज्योति सिंह को नहीं जानते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि राजनीति संभावनाओं का खेल है और इसमें कुछ भी हो सकता है। ज्योति सिंह के इस कदम के पीछे पवन सिंह के साथ चल रहे पारिवारिक विवाद को भी एक कारण माना जा रहा है।

हाल ही में पवन सिंह ने भाजपा में शामिल होकर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा शुरू हो गई है कि ज्योति सिंह अपने पति पवन सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर सकती हैं। अगर ज्योति सिंह चुनाव में उतरती हैं, तो यह न केवल उनके व्यक्तिगत विवाद को सार्वजनिक मंच पर लाएगा, बल्कि पवन सिंह के राजनीतिक प्रभाव को भी चुनौती देगा। प्रशांत किशोर और ज्योति सिंह की यह मुलाकात अब बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण घटना है।

उधर, मुलाकात से पहले प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि "मैं उनको (ज्योति सिंह को) नहीं जानता हूं। अभी मैं उनसे मिला भी नहीं हूं। मुझे नहीं पता कि उनके साथ क्या हुआ है। पवन सिंह के सामने चुनाव लड़वाने के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि किसी के व्यक्तिगत मामलों में मैं नहीं बोलता हूं। अगर वे मिलने आ रही हैं, तो मिल लेंगे। वे क्या कहना चाहती हैं, सुन लेंगे।

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने की पीके से मुलाकात

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने शुक्रवार को पटना स्थित शेखपुरा हाउस में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका मकसद चुनाव लड़ना या टिकट मांगना नहीं है। ज्योति सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह चाहती हैं कि उनके साथ जो हुआ, वह किसी और महिला के साथ न हो।

उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी मुलाकात का उद्देश्य चुनाव या टिकट की बात करना नहीं था। ज्योति सिंह ने कहा कि यहां पर मैं फिलहाल इसलिए आई थी कि जो मेरे साथ हो रहा है वो बहुत सारी महिलाओं के साथ हो रहा है... मैं बस इसलिए आई थी कि आए दिन जो महिलाओं के साथ हो रहा वो न हो। आज की तारीख में मेरे पास कुछ नहीं बचा है, लेकिन जो मेरे साथ हुआ वो किसी और महिला के साथ न हो।

जब उनसे आरा से चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और वहां से चली गईं। उधर, प्रशांत किशोर ने भी इस बात की पुष्टि की कि ज्योति सिंह से चुनाव या टिकट को लेकर कोई बात नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि क्या कोई टिकट के लिए अपना घर बर्बाद करेगा? ये कोई बात है? आपके घर की महिला आपकी बेटी-बहन टिकट के लिए झगड़ा करने लगेगी?

पीके ने स्पष्ट किया कि ज्योति सिंह का मसला चुनाव के समय शुरू नहीं हुआ है, बल्कि यह पिछले दो-तीन साल का है। उन्होंने कहा कि अगर ज्योति सिंह ने चुनाव लड़ने का मन बना लिया है तो यह उनका निजी निर्णय है, न कि जन सुराज का। पीके ने बताया कि वह खड़े होकर टिकट नहीं बांटते हैं, इसकी एक प्रक्रिया है।

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की कोई महिला आ सकती है, जिसको लगता है मेरे से मदद मिल सकती है... किसी भी महिला-पुरुष को लगता है कि हमारे पास आने से अपनी बात रखने से मदद मिल सकती है तो हम सुनने के लिए बैठे हैं। उन्होंने कहा कि ज्योति सिंह एक बिहारी महिला के रूप में मुझसे मिलीं।

उन्होंने चुनाव लड़ने की न तो बात की और न ही टिकट मांगा। वे एक गंभीर अन्याय का सामना कर रही हैं और चाहती हैं कि बिहार में किसी और महिला को ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े। पीके ने कहा कि जन सुराज उनकी सुरक्षा और लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए उनके साथ है, लेकिन पारिवारिक मामलों में पार्टी कोई भूमिका नहीं निभा सकती।

मैंने उन्हें स्पष्ट रूप से बताया कि उन्हें कानून के दायरे में रहकर अपनी लड़ाई लड़नी चाहिए। पीके ने यह भी स्पष्ट किया कि "पवन सिंह मेरे मित्र हैं और उनके पारिवारिक मामलों पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। लेकिन अगर ज्योति सिंह मुझसे मिलने आई हैं, तो एक सामाजिक ज़िम्मेदारी के तहत उनकी बात सुनना मेरा फर्ज़ बनता है।

टॅग्स :पवन सिंहबिहार विधानसभा चुनाव 2025पटनाप्रशांत किशोर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानसभा के नए विधानसभा अध्यक्ष के लिए एनडीए की ओर से भाजपा विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने दाखिल किया नामांकन

भारतकांग्रेस के 6 में से 4 विधायक जदयू के संपर्क में?, चिराग पासवान ने कहा-महागठबंधन के ‘कई विधायक’ संपर्क में, NDA में आने को आतुर?

भारतRJD के लिए जैसे गाने बने, वैसे गाने मत बना देना?, आखिर क्यों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कलाकार साथियों से अपील की, वीडियो

भारतमीडिया से दूर तेजस्वी यादव?, 15 दिनों से सवाल जवाब देने से कन्नी काट रहे राजद विधायक

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस जुटी संगठन को मजबूत करने में, बीपीसीसी के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें