राजस्थान चुनावः भाजपा की चौथी सूची में तीन मौजूदा विधायकों को टिकट, नौ का टिकट कटा

By भाषा | Published: November 18, 2018 10:30 PM2018-11-18T22:30:10+5:302018-11-18T22:31:01+5:30

24 उम्मीदवारों की चौथी सूची में विधानसभा में भाजपा के उप सचेतक एवं सुमेरपुर विधायक मदन राठौड़, राजपूत नेता और लाडपुरा विधायक भवानी सिंह राजावत सहित भाजपा के नौ मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया है।

Bharatiya Janata Party (BJP) releases fourth list of 24 candidates for #Rajasthan Assembly Elections 2018 | राजस्थान चुनावः भाजपा की चौथी सूची में तीन मौजूदा विधायकों को टिकट, नौ का टिकट कटा

राजस्थान चुनावः भाजपा की चौथी सूची में तीन मौजूदा विधायकों को टिकट, नौ का टिकट कटा

जयपुर, 18 नवंबर (भाषा): सात दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये भाजपा की ओर से रविवार को जारी चौथी सूची में तीन मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है तथा नौ मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया है। भाजपा की ओर से जारी 24 उम्मीदवारों की चौथी सूची में विधानसभा में भाजपा के उप सचेतक एवं सुमेरपुर विधायक मदन राठौड़, राजपूत नेता और लाडपुरा विधायक भवानी सिंह राजावत सहित भाजपा के नौ मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया है।

भाजपा की सूची में जयपुर के मेयर अशोक लाहोटी को सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर घनश्याम तिवाड़ी ने जीत दर्ज की थी। तिवाड़ी ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ मनमुटाव के चलते भाजपा छोड़ भारत वाहिनी पार्टी का गठन किया था।


सूची में तीन मौजूदा विधायक सुजानगढ़ से खेमाराम मेघवाल, दौसा से शंकर शर्मा, और गंगापुर सिटी से मान सिंह गुर्जर को शामिल किया गया है। भाजपा ने पूर्व कांग्रेस सांसद इज्यराज सिंह की पत्नी कल्पना देवी को कोटा की लाडपुरा विधानसभा सीट से टिकट देकर पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं, रविवार शाम भाजपा में शामिल हुईं पूर्व कांग्रेस विधायक ममता शर्मा को पिपलदा से भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया है।

पार्टी की चौथी सूची में शामिल कांग्रेस के पूर्व सांसद इज्यराज सिंह और उनकी पत्नी कल्पना ने कोटा में सवांददाताओं से बातचीत में कहा कि वे पार्टी के निर्देशानुसार काम करेंगे और क्षेत्र में विकास के लिये मतदाताओं से वोट मांगेंगे। भाजपा की ओर जारी अब तक चार सूचियों में 200 विधानसभा सीटों में से 194 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है। राजस्थान में सात दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये सोमवार को नामांकन भरने की अंतिम तिथि है। 

Web Title: Bharatiya Janata Party (BJP) releases fourth list of 24 candidates for #Rajasthan Assembly Elections 2018

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे