लाइव न्यूज़ :

Bharat Ratna: नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को मिले भारत रत्न?, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने की मांग

By एस पी सिन्हा | Updated: December 25, 2024 14:56 IST

Bharat Ratna: नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए का चुनाव होगा और बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी।

Open in App
ठळक मुद्देनीतीश कुमार इतने दिनों तक मुख्यमंत्री रहे।आज के बच्चे जो तीस साल के हो गए हैं।लालू यादव के उस जंगलराज को नहीं देखा है।

पटनाः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को बड़ा बयान देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मैं आज अटल जी की जन्म जयंती पर इतना ही कहूंगा कि 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए किसी को भ्रम में नहीं रहना चाहिए। लालू जी लाख तुंबा फेरी कर लें, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए का चुनाव होगा और बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार इतने दिनों तक मुख्यमंत्री रहे। आज के बच्चे जो तीस साल के हो गए हैं।

उन्होंने लालू यादव के उस जंगलराज को नहीं देखा है। गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव के शासनकाल में अस्पतालों और स्कूलों की स्थिति जर्जर थी। आज उसको एक ऊंचाई पर ले जाने का काम नीतीश कुमार ने किया है। वहीं, उड़ीसा में नवीन पटनायक ने भी वर्षों तक सेवा की। ऐसे व्यक्तियों को देश में पुरस्कृत किए जाने की जरूरत है।

चाहे वह जिस भी रूप में रहा हो। ऐसे लोगों को भारत रत्न जैसे पुरस्कारों से नवाजा जाना चाहिए। इसके साथ ही दिल्ली सहित देश में बांग्लादेश से घुसपैठियों के आगमन के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि बांग्लादेशियों को समाज भी चिन्हित करें और सरकार भी चिन्हित करने की कोशिश करें और बांग्लादेशियों को चिन्हित करके उन्हें सरकार के हवाले करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेशियों को देश से बाहर निकलना चाहिए, क्योंकि सामाजिक समरसता के लिए बांग्लादेशी बिहार और तमाम राज्यों में खतरा है। बिहार की बांग्लादेश और नेपाल से जुड़ी 800 किलोमीटर की सीमा बनीं मस्जिदों को भी चिन्हित किया जाए। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की फ्री वाली योजनाओं पर हमला बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जैसे भ्रष्ट अब वह कोई भी नौटंकी कर ले, लेकिन दिल्ली उन्हें स्वीकार नहीं कर सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने देश के सबसे भ्रष्ट अर्बन नक्सलाइट के रूप में कार्य किया है।

केजरीवाल की सरकार ने जो भी वादे किए, उन्हें पूरा नहीं किया। गिरिराज सिंह ने यह उल्लेख किया कि केजरीवाल ने दिल्ली में 10 वर्षों तक शासन किया और इस दौरान घोटालों में लिप्त रहे। उन्होंने कहा कि अब केजरीवाल जनता से वोट मांगने आ रहे हैं, लेकिन जनता इस बार उनके झांसे में नहीं आएगी और वह दिल्ली चुनाव में हार का सामना करेंगे।

केजरीवाल चुनाव में असफल हो रहे हैं, इसलिए वह बेतुकी बातें कर रहे हैं। गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि भाजपा के पास आतिशी और केजरीवाल से बेहतर चेहरा है। वहीं, बाबासाहेब डा. भीमराव अंबेडकर के संदर्भ में उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस द्वारा अंबेडकर जी की छवि को धूमिल किया जा रहा है, जबकि जनता इस सब को भली-भांति समझ चुकी है।

उधर, राजद प्रवक्ता मृत्युंजय कुमार तिवारी कहा कि अभी तो मतलब है, इसलिए भाजपा तरह-तरह की मांग कर रही है। लेकिन, मतलब निकल जाएगा तो पहचानेगी भी नहीं। नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में लड़ने की बात एनडीए के नेता कर रहे थे, लेकिन गृह मंत्री अमित शाह ने मना कर दिया। अब जब जदयू ने तेवर दिखाए तो फिर भाजपा के सुर बदल गए। अभी तो मतलब है इसलिए इस तरह की बातें कही जा रही हैं।

टॅग्स :नीतीश कुमारनवीन पटनायकओड़िसाबिहारगिरिराज सिंह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें