किसान आंदोलन की आड़ में "देशविरोधी गतिविधियों" को अंजाम देने वालों से सावधान रहें : चौहान

By भाषा | Updated: January 31, 2021 21:51 IST2021-01-31T21:51:14+5:302021-01-31T21:51:14+5:30

Beware of those who carry out "anti-national activities" under the guise of farmer movement: Chauhan | किसान आंदोलन की आड़ में "देशविरोधी गतिविधियों" को अंजाम देने वालों से सावधान रहें : चौहान

किसान आंदोलन की आड़ में "देशविरोधी गतिविधियों" को अंजाम देने वालों से सावधान रहें : चौहान

इंदौर, 31 जनवरी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सत्तारूढ़ भाजपा के कार्यकर्ताओं से रविवार को अपील की कि वे उन तत्वों से सावधान रहें जो दिल्ली में जारी किसान आंदोलन की आड़ में कथित तौर पर देशविरोधी और असामाजिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को ऐसे तत्वों की पहचान की क्षमता भी विकसित करनी चाहिए।

भाजपा की जारी विज्ञप्ति के मुताबिक चौहान ने यहां पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों की पहली बैठक को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।

विज्ञप्ति के मुताबिक चौहान ने बैठक में यह भी कहा कि राज्य में भाजपा की सत्ता तथा संगठन के बीच बढ़िया तालमेल है और पार्टी आगामी नगरीय निकाय चुनावों में पहले से बेहतर प्रदर्शन करेगी।

विज्ञप्ति के मुताबिक भाजपा की आंतरिक बैठक के अलग-अलग सत्रों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत और अन्य आला नेता भी शामिल हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Beware of those who carry out "anti-national activities" under the guise of farmer movement: Chauhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे