दिवाली से पहले 'लकी ड्रा' धोखाधड़ी से रहें सावधान: मुंबई पुलिस ने लोगों को किया आगाह

By भाषा | Updated: November 1, 2021 17:36 IST2021-11-01T17:36:20+5:302021-11-01T17:36:20+5:30

Beware of 'lucky draw' fraud ahead of Diwali: Mumbai Police warns people | दिवाली से पहले 'लकी ड्रा' धोखाधड़ी से रहें सावधान: मुंबई पुलिस ने लोगों को किया आगाह

दिवाली से पहले 'लकी ड्रा' धोखाधड़ी से रहें सावधान: मुंबई पुलिस ने लोगों को किया आगाह

मुंबई, एक नवंबर मुंबई पुलिस के साइबर अपराध विभाग ने लोगों से दिवाली से पहले ‘‘लकी ड्रॉ’’ की आड़ में धोखाधड़ी के जाल में नहीं फंसने की सोमवार को अपील की।

एक अधिकारी ने कहा कि जालसाज ‘ऑनलाइन शॉपिंग लकी ड्रॉ कॉन्टेस्ट’ जैसे शीर्षकों के साथ-साथ ‘स्क्रैच कार्ड’ और प्रतिष्ठित ई-कॉमर्स फर्मों के नाम से पत्र के साथ अलग-अलग पेशकश दे रहे हैं, जिनमें दावा किया गया है कि उन्होंने एक लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक के पुरस्कार जीते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘वे फिर लोगों से पुरस्कार का दावा करने के लिए एक राशि जमा करने के लिए कहते हैं। हालांकि, इस प्रक्रिया का उद्देश्य लोगों को धोखा देना है। किसी को भी इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेना चाहिए और इसके बजाय पुलिस को सूचना देनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Beware of 'lucky draw' fraud ahead of Diwali: Mumbai Police warns people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे