जानिए भारत के किन शहरों में मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी?

By भाषा | Published: April 16, 2018 07:25 PM2018-04-16T19:25:36+5:302018-04-16T19:25:36+5:30

रैंडस्टैड इंडिया के शोध एवं विश्लेषण विभाग रैंडस्टैड इनसाइट्स के अनुसार, बेंगलुरु में सभी स्तरों और कार्यों पर पेशेवरों का वार्षिक वेतन पैकेज औसतन 10.8 लाख रुपये है।

Bengaluru is highest paying city for talent says Randstad study | जानिए भारत के किन शहरों में मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी?

जानिए भारत के किन शहरों में मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी?

नई दिल्ली, 16 अप्रैलः देश में सबसे अधिक वेतन देने वाले प्रमुख शहरों में कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरू अव्वल है। यहां पेशेवरों का औसत वेतन पैकेज 10.8 लाख रुपए सालाना है। इसके साथ ही दवा और स्वास्थ्य सेवा कंपनियां अन्य क्षेत्रों के मुकाबले सबसे ज्यादा वेतन देने वाले क्षेत्र हैं। एक रिपोर्ट में यह निष्कर्ष सामने आया है।

रैंडस्टैड इंडिया के शोध एवं विश्लेषण विभाग रैंडस्टैड इनसाइट्स के अनुसार, बेंगलुरु में सभी स्तरों और कार्यों पर पेशेवरों का वार्षिक वेतन पैकेज औसतन 10.8 लाख रुपये है। इस सूची में बेंगलुरु के बाद पुणे (10.3 लाख रुपये ) का स्थान है और इसके बाद एनसीआर और मुंबई का नंबर आता है। यहां पेशेवरों को औसतन क्रमश: 9.9 लाख और 9.2 लाख रुपये सालाना का पैकेज दिया जाता है। इसके बाद चेन्नई (8 लाख ), हैदराबाद (7.9 लाख ) और कोलकाता (7.2 लाख रुपये ) है।

जहां तक बेहतर वेतन पैकेज देने वाले औद्योगिक क्षेत्रों की बात है इस मामले में दवा और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र सबसे आगे है। इस क्षेत्र में सभी स्तरों और कामकाजी क्षेत्र में औसतन 9.6 लाख रुपये का वेतन पैकेज दिया जाता है। 

देश में जी एसटी व्यवस्था लागू होने के बाद इ ससे जुड़े कार्यान्वयन और अनुपालन विशेषज्ञों की मांग में तेजी आई है। इस क्षेत्र के पेशेवरों का औसत वेतन 9.4 लाख रुपये सालाना तक पहुंच गया है । यह दूसरा सबसे अधिक वेतन देने वाला क्षेत्र है।

देश में अधिक वेतन देने वाले क्षेत्रों में तीसरा स्थान एफएमसीजी यानी रोजमर्रा उपभोग से जुड़ी वस्तुओं का है, जहां औसत वेतन 9.2 लाख रुपये सालाना है। इसके बाद सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र (9.1 लाख ) और बुनियादी ढांचा , रीयल एस्टेट एवं निर्माण क्षेत्र (9 लाख रुपये ) का स्थान आता है।

रैंडस्टैड इनसाइट्स सैलरी ट्रेंड्स की इस अध्ययन रिपोर्ट 2018 में 15 विभिन्न प्रकार के कार्यों और 20 उद्योग क्षेत्रों की 1,00,000 नौकरियां का विश्लेषण किया गया है। 
 

Web Title: Bengaluru is highest paying city for talent says Randstad study

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :salaryसैलरी