बंगाल : तृणमूल के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव अधिकारी से की मुलाकात

By भाषा | Published: August 6, 2021 09:39 PM2021-08-06T21:39:07+5:302021-08-06T21:39:07+5:30

Bengal: Trinamool delegation meets Chief Electoral Officer | बंगाल : तृणमूल के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव अधिकारी से की मुलाकात

बंगाल : तृणमूल के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव अधिकारी से की मुलाकात

कोलकाता, छह अगस्त तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के मंत्रियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) आरिज़ आफताब से मुलाकात कर राज्य की सात विधानसभा सीटों पर चुनाव और उपचुनाव कराने की प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया।

टीएमसी के महासचिव पार्थ चटर्जी ने यह जानकारी दी।

टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल ने कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर सीईओ से जल्द से जल्द लंबित चुनावों की तारीख का ऐलान करने का आग्रह किया।

चटर्जी ने कहा,‘‘हमने सीईओ से विधानसभा की दो सीटों पर मतदान की तारीख घोषित करने और पांच निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव कराने के लिए जल्द से जल्द आवश्यक व्यवस्था करने का आग्रह किया।’’ टीएमसी नेता ने कहा कि सीईओ ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

चटर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ विधानसभा चुनाव को संपन्न हुए करीब तीन महीने से अधिक समय बीत चुका है। हमने सीईओ से मुलाकात कर यह जानने की कोशिश की दो सीटों पर चुनाव और पांच सीटों पर उपचुनाव कराने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं।’’

तृणमूल के प्रतिनिधिमंडल में मंत्री सुब्रत मुखर्जी, चंद्रिमा भट्टाचार्य और शशि पंजा भी शामिल थे। गौरतलब है कि नंदीग्राम सीट पर भारतीय जनता पार्टी के नेता सुवेंदु अधिकारी के हाथों हार का सामना करने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता की भबानीपुर सीट से चुनाव लड़ सकती हैं, जिसे टीएमसी के उम्मीदवार शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने जीत के कुछ दिनों बाद ही छोड़ दिया था।

चट्टोपाध्याय खारदाह सीट पर होने वाला उपचुनाव लड़ेंगे, जोकि टीएमसी की प्रत्याशी काजल सिन्हा की मौत के बाद खाली हो गयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal: Trinamool delegation meets Chief Electoral Officer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे