बंगाल सरकार ने नए सुरक्षा निदेशक की नियुक्ति की

By भाषा | Updated: March 15, 2021 18:47 IST2021-03-15T18:47:42+5:302021-03-15T18:47:42+5:30

Bengal government appoints new security director | बंगाल सरकार ने नए सुरक्षा निदेशक की नियुक्ति की

बंगाल सरकार ने नए सुरक्षा निदेशक की नियुक्ति की

कोलकाता, 15 मार्च पश्चिम बंगाल सरकार ने आईपीएस अधिकारी ज्ञानवंत सिंह को सोमवार को नया सुरक्षा निदेशक नियुक्त किया। वह विवेक सहाय का स्थान लेंगे जिन्हें नंदीग्राम में हुए हादसे के बाद चुनाव आयोग ने पद से हटा दिया था। उक्त घटना में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घायल हो गई थीं।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुख्य सचिव अल्पन बंदोपाध्याय ने पुलिस महानिदेशक पी नीरजनयन के साथ बैठक की और अतिरिक्त सुरक्षा निदेशक सिंह को सुरक्षा निदेशक नियुक्त करने का निर्णय लिया।

अधिकारी ने बताया कि इस फैसले से चुनाव आयोग को अवगत करवा दिया गया है। आयोग ने प्रशासन को सोमवार दोपहर एक बजे तक नया सुरक्षा निदेशक नियुक्त करने का निर्देश दिया था।

पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान 10 मार्च को बनर्जी घायल हो गई थीं।

आयोग ने सहाय को निलंबित करते हुए कहा था कि वह ‘‘बतौर सुरक्षा निदेशक जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करने की अपनी प्राथमिक जिम्मेदारी अदा कर पाने में विफल रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal government appoints new security director

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे