उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले संघ ने मुस्लिम महिलाओं से संपर्क के लिए चलाया अभियान

By भाषा | Updated: December 22, 2021 22:59 IST2021-12-22T22:59:05+5:302021-12-22T22:59:05+5:30

Before the Uttar Pradesh elections, the Sangh launched a campaign to contact Muslim women | उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले संघ ने मुस्लिम महिलाओं से संपर्क के लिए चलाया अभियान

उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले संघ ने मुस्लिम महिलाओं से संपर्क के लिए चलाया अभियान

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले मुस्लिम महिलाओं तक पहुंचने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है।

इस कदम के तहत आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने बुधवार को संघ से संबद्ध मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की महिला इकाई की नयी दिल्ली में एक दिवसीय बैठक की अध्यक्षता की।

इस बैठक में मुस्लिम महिलाओं की सशक्तिकरण और कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आत्मकथा ‘‘दास्तान ए योगी’का विमोचन भी किया गया।

इस किताब का विमोचन कुमार ने किया है जो वर्ष 2017 में प्रकाशित और शांतनु गुप्ता द्वारा लिखी ‘‘द मोन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ का उर्दू संस्करण है।

संघ नेता ने बताया कि बैठक के दौरान मुस्लिम महिलाओं ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, अदालत और मोदी सरकार को ‘‘तीन तलाक के दर्द से मुक्ति’’ दिलाने के लिए धन्यवाद दिया।

बाद में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संस्थापक और संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कुमार ने ‘‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत करते हुए कहा कि मुस्लिम महिलाएं सोशल मीडिया के जरिये और अन्य बैठकों के जरिये संदेश देगी जो लोगों को संघ और भाजपा की सही तस्वीर दिखाने की कोशिश का हिस्सा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Before the Uttar Pradesh elections, the Sangh launched a campaign to contact Muslim women

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे