स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले मप्र के पशुपालन मंत्री का स्वास्थ्य बिगड़ा, एअर एंबुलेंस से भोपाल पहुंचाए गए

By भाषा | Updated: August 15, 2021 17:17 IST2021-08-15T17:17:44+5:302021-08-15T17:17:44+5:30

Before the Independence Day celebrations, the health of the Minister of Animal Husbandry deteriorated, was taken to Bhopal by air ambulance | स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले मप्र के पशुपालन मंत्री का स्वास्थ्य बिगड़ा, एअर एंबुलेंस से भोपाल पहुंचाए गए

स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले मप्र के पशुपालन मंत्री का स्वास्थ्य बिगड़ा, एअर एंबुलेंस से भोपाल पहुंचाए गए

बुरहानपुर (मप्र), 15 अगस्त राज्य के पशुपालन एवं सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह पटेल रविवार को बीमार पड़ गए और बुरहानपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण समारोह में शामिल नहीं हो पाए।

पटेल बुरहानपुर के प्रभारी मंत्री भी हैं और स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण समारोह के लिए यहां शनिवार शाम पहुंचे थे।

बुरहानपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एम पी गर्ग ने बताया कि मंत्री ने रविवार तड़के करीब दो बजे सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद चिकित्सकों की एक टीम ने उनकी कुछ जांच कीं और उनका प्राथमिक इलाज किया। इसके बाद वह वापस चले गए।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें आराम की सलाह दी गई। रविवार सुबह करीब सात बजे एक मेडिकल टीम फिर से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंची। इस बार मंत्री ने सीने में दर्द के साथ ही बेचैनी की शिकायत की। इसके बाद सुबह करीब 10 बजे उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। मंत्री ने भोपाल में बेहतर इलाज एवं स्वास्थ्य जांच कराने का आग्रह किया, जिसके बाद उन्हें एअर एंबुलेंस से राज्य की राजधानी भोपाल पहुंचाया गया।’’

मंत्री का स्वास्थ्य खराब होने के बाद जिलाधिकारी प्रवीण सिंह ने सुबह करीब नौ बजे यहां मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Before the Independence Day celebrations, the health of the Minister of Animal Husbandry deteriorated, was taken to Bhopal by air ambulance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे