बीसीआई केरल में वकील की हत्या की सीबीआई जांच के लिए केंद्र को पत्र लिखेगा

By भाषा | Updated: December 21, 2021 20:15 IST2021-12-21T20:15:18+5:302021-12-21T20:15:18+5:30

BCI to write to Center for CBI probe into lawyer's murder in Kerala | बीसीआई केरल में वकील की हत्या की सीबीआई जांच के लिए केंद्र को पत्र लिखेगा

बीसीआई केरल में वकील की हत्या की सीबीआई जांच के लिए केंद्र को पत्र लिखेगा

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर बार काउंसलि ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने मंगलवार को कहा कि वह केरल के अलाप्पुझा जिले में रविवार को एक वकील की कथित हत्या की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) या राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से जांच कराने की मांग करते हुए केंद्र सरकार को एक पत्र लिखेगा।

अधिवक्ता रजनीत श्रीनिवास की रविवार को उनकी मां, पत्नी और बेटी के सामने घर के अंदर हत्या कर दी गई थी।

बीसीआई अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि काउंसिल ने मामले की जांच सीबीआई या एनएआई जैसी केंद्रीय एजेंसी कराने के लिए भारत सरकार को पत्र लिखने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘सिर्फ कोई केंद्रीय एजेंसी ही सच्चाई का पता लगा सकती है और दोषी को सजा दिला सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BCI to write to Center for CBI probe into lawyer's murder in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे