कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में स्वदेशी विमानवाहक पोत का ‘बेसिन ट्रायल’ सफल

By भाषा | Updated: November 30, 2020 23:03 IST2020-11-30T23:03:33+5:302020-11-30T23:03:33+5:30

Basin Trial of Indigenous Aircraft Vessel Successful at Cochin Shipyard Limited | कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में स्वदेशी विमानवाहक पोत का ‘बेसिन ट्रायल’ सफल

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में स्वदेशी विमानवाहक पोत का ‘बेसिन ट्रायल’ सफल

कोच्चि, 30 नवंबर कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने स्वदेशी विमान वाहक पोत (आईएसी) का सोमवार को सफलतापूर्वक ‘बेसिन ट्रायल’ किया गया। इसके साथ महात्वाकांक्षी युद्धपोत निर्माण परियोजना का अंतिम चरण आरंभ हो गया।

समुद्र में परीक्षण के पहले ‘बेसिन ट्रायल’ के दौरान जहाज की मशीनरी और उपकरणों को जांचा परखा जाता है।

एक बयान में कहा गया कि ‘बेसिन ट्रायल’ के कामयाब रहने के बाद आईएससी परियोजना अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। समुद्र में इसका परीक्षण 2021 की पहली छमाही में किए जाने की संभावना है ।

बयान में कहा गया, ‘‘भारतीय नौसेना और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) के केंद्रित और प्रतिबद्ध प्रयासों के कारण कुछ समय में आईएएसी तिरंगे के साथ समुद्र में नजर आएगा।’’

कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन के बावजूद सीएसएल और भारतीय नौसेना ने समय पर विमानवाहक पोत के ‘बेसिन ट्रायल’ को लेकर लगातार साथ मिलकर काम किया। सही तरीके से बनायी गयी रणनीति और आवश्यक सुरक्षा उपाय के साथ विमानवाहक पोत के निर्माण का कार्य बाधित नहीं हुआ ।

इस दौरान नौसेना के दक्षिण नौसैन्य कमान के प्रमुख फ्लैग ऑफिसर वाइस एडमिरल ए के चावला और और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। आईएसी परियोजना ‘आत्मनिर्भर भारत’ का एक नायाब उदाहरण है जिसमें करीब 75 प्रतिशित सामग्री स्वदेशी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Basin Trial of Indigenous Aircraft Vessel Successful at Cochin Shipyard Limited

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे