बरोदा उपचुनाव: 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे 1.8 लाख मतदाता

By भाषा | Updated: November 2, 2020 23:08 IST2020-11-02T23:08:50+5:302020-11-02T23:08:50+5:30

Baroda by-election: 1.8 lakh voters to decide the fate of 14 candidates | बरोदा उपचुनाव: 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे 1.8 लाख मतदाता

बरोदा उपचुनाव: 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे 1.8 लाख मतदाता

चंडीगढ़, दो नवंबर हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट के लिए मंगलवार को होने वाले उपचुनाव में कुल 1.81 लाख पात्र मतदाता 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें पहलवान और भाजपा उम्मीदवार योगेश्वर दत्त भी शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि मतदान सोनीपत जिले की बरोदा विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। मतगणना 10 नवंबर को होगी।

कांग्रेस विधायक श्री कृष्ण हुड्डा के निधन के बाद अप्रैल में बरोदा सीट खाली हो गई थी, जिन्होंने 2009, 2014 और 2019 के विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की थी।

गोहाना के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट आशीष कुमार ने कहा, "उपचुनाव के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं।"

अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी के खिलाफ एहतियाती उपाय के तहत प्रत्येक मतदान केंद्र पर थर्मल स्कैनर के माध्यम से मतदाताओं की स्क्रीनिंग की जाएगी। मतदान केंद्रों पर सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जाएगी।

अधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों पर हैंड सैनिटाइजर, मास्क और दस्ताने उपलब्ध होंगे। मतदान केंद्रों को संक्रमण-मुक्त किया जाएगा। इसके अलावा, पीपीई (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) किट, दस्ताने और सैनिटाइजर की व्यवस्था मतदान कर्मचारियों के लिए की गई है।

अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1,80,529 मतदाता हैं, जिनमें से 99,726 पुरुष, 80,801 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर हैं।

बरोदा उपचुनाव के लिए कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Web Title: Baroda by-election: 1.8 lakh voters to decide the fate of 14 candidates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे