अगस्त के आखिरी 2 सप्ताह में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, जान लें छुट्टियों की लिस्ट तभी बनायें बैंक जानें का प्लान

By वैशाली कुमारी | Published: August 17, 2021 07:05 AM2021-08-17T07:05:58+5:302021-08-17T07:06:45+5:30

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अगस्त महीने के लिए अनिवार्य छुट्टियों की एक सूची जारी की है। जिसमें  पूरे देश में कुल 15 दिनों की छुट्टी की थीं।

Banks will be closed for 10 days in the last 2 weeks of August RBI release the list of holidays | अगस्त के आखिरी 2 सप्ताह में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, जान लें छुट्टियों की लिस्ट तभी बनायें बैंक जानें का प्लान

अगस्त के महीने का पूरा कैलेंडर बैंक की छुट्टियों से भरा है। खासकर अंतिम 2 सप्ताह में ज्यादा छुट्टिया हैं।

Highlightsआरबीआई ने इन छुट्टियों को तीन भागों में बाँटा है यह लिस्ट खासतौर से 'नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत आती है

अगस्त के महीने का पूरा कैलेंडर बैंक की छुट्टियों से भरा है। खासकर अंतिम 2 सप्ताह में ज्यादा छुट्टिया हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अगस्त महीने के लिए अनिवार्य छुट्टियों की एक सूची जारी की है, जिसमें 15 दिनों की छुट्टी की लिस्ट थी। हालांकि, RBI की आधिकारिक बैंक अवकाश की इस लिस्ट में 8 दिनों की ही छुट्टी किसी विशेष कारणों से थी, और 7 दिन रविवार के साथ-साथ दूसरे और चौथे शनिवार हैं। मतलब कुल मिलाकर इस महीने 15 दिनों बैंक बंद रहनें वाले हैं। 

आरबीआई ने इन छुट्टियों को तीन भागों में बाँटा है। 'नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत छुट्टी', 'नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत छुट्टी और रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे'। यह लिस्ट खासतौर से 'नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत आती है।

यहाँ पर ध्यान देने वाली बात ये है कि, विशेष छुट्टियों की यह सूची 13 अगस्त के बाद शुरू हुई है। हालाँकि, इस सूची में सप्ताहांत (वीकेन्ड) की छुट्टियां 1 अगस्त से ही शुरू हो गई थी, क्योंकि महीने का पहला दिन ही रविवार था। 

इस सप्ताह में कुल 5 बैंक हालिडे (अवकाश)  होने वाले हैं। लेकिन ये सभी जगहों पर लागू नहीं होंगे। 
16 अगस्त, सोमवार, सप्ताह की शुरुआत पारसे नव वर्ष (शहंशाही) के साथ होगी जो बेलापुर, मुंबई और नागपुर में मनाया जाता है।

इस सप्ताह में सबसे महत्वपूर्ण छुट्टी 19 अगस्त को है, जो मुहर्रम (अशूरा) है। यह अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में मनाया जाएगा। लोग बड़े पैमाने पर राज्यों और शहरों में इसे मनाते हैं। इसलिए यह बैंकों के लिए दो प्रमुख छुट्टियों में से एक है।

इस सूची में दूसरा महत्वपूर्ण अवकाश 30 अगस्त है, जो जन्माष्टमी (श्रवण वड -8) / कृष्ण जयंती है। यह अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर और गंगटोक में मनाया जाएगा।

आरबीआई द्वारा जारी सूची के अनुसार अगस्त 2021 के महीने में होने वाली कुल की छुट्टियाँ (16 अगस्त से गिनती) 

1) 16 अगस्त, 2021 - पारसी न्यू ईयर (शहंशाही) / (बेलापुर, मुंबई और नागपुर)

2) 19 अगस्त, 2021 - मुहर्रम (अशूरा) / (अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर)

3) 20 अगस्त, 2021 - मुहर्रम/पहला ओणम (बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम)

4) 21 अगस्त, 2021 – तिरुवोनम (तिरुवनंतपुरम और कोच्चि)

5) 22 अगस्त, 2021 - रविवार

6) 23 अगस्त, 2021 - श्री नारायण गुरु जयंती (तिरुवनंतपुरम और कोच्चि)

7) 28 अगस्त, 2021 - चौथा शनिवार

8) 29 अगस्त, 2021 - रविवार

9) 30 अगस्त, 2021 - जन्माष्टमी (श्रवण वड-8)/कृष्ण जयंती (अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर और गंगटोक)

10) 31 अगस्त, 2021 - श्री कृष्ण अष्टमी (हैदराबाद)

Web Title: Banks will be closed for 10 days in the last 2 weeks of August RBI release the list of holidays

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे