Bank Holidays May 2021: कोरोना महामारी का असर देश में बैंक से संबंधित कामकाज पर भी काफी पड़ा है। पिछले कुछ दिनों में कई बैंककर्मी कोरोना की चपेट में आए हैं। कुछ बैंककर्मियों की तो जान भी चली गई है। हालात को देखते हुए कई राज्यों में बैंकों में काम करने के घंटों में कमी की गई है। वहीं, कोरोना संक्रमित होने के कारण कई स्टाफ छुट्टी पर भी हैं।
ऐसी परिस्थिति में अगर आप भी बैंक के कामकाज को लेकर परेशान हैं और अगले महीने इन्हें पूरा करने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए ये भी जानना जरूरी है कि ये कब-कब खुले होंगे। मई-2021 में बैंक कब-कब बद होंगे और कब खुले होंगे, इसकी पूरी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं।
Bank Holidays List 2021: मई में बैंक कब-कब बंद रहेंगे
1 मई (शनिवार) - महीने का पहला दिन मजदूर दिवस होता है। ऐसे में लेबर डे के मौके पर इस दिन बैंक बंद रहेंगे2 मई (रविवार) - अगले दिन यानी दो तारीख को रविवार का दिन है। इस दिन बैंक बंद रहेंगे।7 मई (शुक्रवार)- ये रमजान का आखिरी शुक्रवार होगा। जमात उल विदा के मौके पर जम्मू-कश्मीर के सभी बैंक 7 मई को बंद रहेंगे।8 मई (शनिवार)- महीने के दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक इस दिन बंद रहेंगे।9 मई (रविवार)- रविवार का दिन होने के कारण इस दिन अवकाश होगा।13 मई (गुरुवार)- रमजान ईद के मौके पर 13 मई को बैंकों में देश भर में छुट्टी रहेगी।14 मई (शुक्रवार)- भगवान श्री परशुराम जयंती पर 14 मई को कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।16 मई (रविवार) - इस दिन रविवार का अवकाश रहेगा।22 मई (शनिवार)- चौथा शनिवार होने के कारण इस दिन छुट्टी रहेगी।23 मई (रविवार)- इस दिन रविवार की छुट्टी होगी।26 मई (बुधवार)- इस दिन बुद्ध पूर्णिमा है। इसलिए इस दिन छुट्टी रहेगी।30 मई (रविवार)- इस दिन भी सभी बैंकों में छुट्टी होगी।