बैंक ने किसान को थमाए 10-10 रुपये के 17 हजार रुपये के सिक्के
By भाषा | Updated: May 20, 2021 23:44 IST2021-05-20T23:44:28+5:302021-05-20T23:44:28+5:30

बैंक ने किसान को थमाए 10-10 रुपये के 17 हजार रुपये के सिक्के
जींद (हरियाणा),20 मई हरियाणा के जींद जिले के सफीदों महात्मा गांधी रोड पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक शाखा ने एक किसान को एक लाख रुपये के भुगतान के दौरान 17 हजार रुपये के दस दस रुपये के सिक्के थमा दिए ।
गांव मलार निवासी किसान वजीर ने बताया कि उसे बैंक से एक लाख रुपये निकालने थे, तीन दिन पहले वह बैंक गया था। किसान के अनुसार बैंक के प्रबंधक एवं खजांची ने कहा कि उनके पास पैसे नहीं है और अगर उसे पैसे चाहिए तो उसे कुछ पेमेंट 10-10 रुपये के सिक्कों के रूप में लेनी होगी।
वजीर ने बताया कि बैंक के अधिकारियों ने उसे आश्वासन दिया था कि वह इन सिक्कों को ले जाकर चलाने का प्रयास करे और अगर सिक्के नहीं चलते हैं तो वह बैंक में आकर वापस जमा करवा दे, इस पर वह सिक्कों का थैला ले गया।
किसान के अनुसार जब सिक्के नहीं चले तो तब वह बैंक के पास उन्हें जमा करवाने पहुंचा लेकिन बैंककर्मियों ने हाथ खड़े कर दिए और प्रतिदिन एक हजार रुपये के सिक्के जमा करवाने की बात कही। किसान ने कहा कि उसका गांव सफीदों से करीब 10 से 12 किलोमीटर दूरी पर है, ऐसे में उसे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस मामले में बैंक अधिकारियों ने मीडिया से बात नहीं की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।