बांग्लादेश के मंत्री ने पश्चिम बंगाल के विधानसभाध्यक्ष को अपने यहां आन का न्योता दिया

By भाषा | Updated: October 28, 2021 19:41 IST2021-10-28T19:41:34+5:302021-10-28T19:41:34+5:30

Bangladesh minister invites West Bengal Speaker to visit | बांग्लादेश के मंत्री ने पश्चिम बंगाल के विधानसभाध्यक्ष को अपने यहां आन का न्योता दिया

बांग्लादेश के मंत्री ने पश्चिम बंगाल के विधानसभाध्यक्ष को अपने यहां आन का न्योता दिया

कोलकाता, 28 अक्टूबर बांग्लादेश के सूचना मंत्री एम. हसन महमूद ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी को अपने देश आने का न्योता दिया जो अपनी आजादी का स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा है।

‘शिष्टाचार भेंट’ के तौर पर यहां विधानसभा में बनर्जी से मुलाकात करने के बाद महमूद ने कहा कि उन दोनों ने दोनों देशों के बीच चल रही आर्थिक गतिविधियों पर चर्चा की।

मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने माननीय अध्यक्ष को हमारी आजादी के स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान तथा भारत-बांग्लादेश मित्रता के तौर पर बांग्लादेश आने का न्योता दिया।’’

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सरकार का संस्कृति मंत्रालय देश में महान बंगाली फिल्म अभिनेत्री सुचित्रा सेन के पैतृक मकान के संरक्षण का कार्य कर रहा है।

अविभााजित बंगाल के पबना जिले में 1931 में जन्मीं सेन ‘देवदास’ और ‘आंधी’ जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 2014 में उनके निधन पर शोक प्रकट किया था।

बांग्लादेश के मंत्री मंगलवार से तीन दिन की पश्चिम बंगाल यात्रा पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bangladesh minister invites West Bengal Speaker to visit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे