बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने भारत के शीर्ष सैन्य अधिकारियों से विस्तृत वार्ता की
By भाषा | Updated: September 7, 2021 22:30 IST2021-09-07T22:30:12+5:302021-09-07T22:30:12+5:30

बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने भारत के शीर्ष सैन्य अधिकारियों से विस्तृत वार्ता की
नयी दिल्ली, सात सितंबर बांग्लादेश की सेना के प्रमुख जनरल एस. एम़ सफीउद्दीन अहमद ने मंगलवार को भारत के शीर्ष सैन्य अधिकारियों से दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग मजबूत करने के तरीकों पर विस्तृत बातचीत की।
जनरल अहमद ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे, वायुसेना प्रमुख आर. के. एस. भदौरिया और रक्षा सचिव अजय कुमार से अलग से मुलाकात की।
अधिकारियों ने कहा कि भारत और बांग्लादेश की सेनाओं के बीच सहयोग को मजबूत करना वार्ता का मुख्य केंद्र था।
समझा जाता है कि अफगानिस्तान में हालिया प्रगति और क्षेत्रीय सुरक्षा पर उसके असर के बारे में भी बातचीत हुई।
सेना ने ट्वीट किया, ‘‘बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल एस. एम. सफीउद्दीन अहमद ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत से मुलाकात की और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की।’’
भारतीय वायुसेना ने कहा कि वायुसेना प्रमुख भदौरिया और जनरल अहमद के बीच बैठक में परस्पर हित के मुद्दों और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा हुई।
सेना ने बताया कि बैठक से पहले बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और 1971 के युद्ध में कुर्बानी देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
साउथ ब्लॉक के लॉन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
भारत और बांग्लादेश के प्रमुख सैन्य अधिकारियों ने पिछले कुछ महीने के अंदर कई बार एक-दूसरे के देश का दौरा किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।