बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में ट्रैफिक पुलिस ने आज रविवार के लिए एक विशेष एडवायजरी जारी की है। इसके तहत बेंगलुरु में केआर सर्कल से बालेकुंडरी सर्कल और बालेकुंडरी सर्कल से केआर सर्कल की ओर यातायात की मनाही है।
साथ ही केआर सर्कल से आने वाली गाड़ियों को न्रूपुथुंगा रोड (Nrupathunga Road) के लिए डायवर्ट किया जाएगा। वहीं, बालेकुंडरी सर्कल से आने वाली गाड़ियों को क्वींस सर्कल की ओर से डायवर्ट किया जाएगा।
हालांकि, सीटीओ सर्कल से आने वाली गाड़ियां राजाभवन रोड की ओर जा सकती हैं। हालांकि, बाएं मुड़कर केआर सर्कल की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। ट्रैफिक एडवायजरी में कहा गया है कि विधान सौधा, शक्ति प्रोग्राम के चलते ट्रैफिक को लेकर यह एडवाजरी जारी की गई है। यह कार्यक्रम दोपहर 11 बसे से दो बजे के बीच होना है।