सरकार गठन का दावा करने के लिए शाम सात बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगी बनर्जी

By भाषा | Updated: May 3, 2021 14:22 IST2021-05-03T14:22:45+5:302021-05-03T14:22:45+5:30

Banerjee will meet the Governor at seven in the evening to claim government formation | सरकार गठन का दावा करने के लिए शाम सात बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगी बनर्जी

सरकार गठन का दावा करने के लिए शाम सात बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगी बनर्जी

कोलकाता, तीन मई पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की शानदार जीत के बाद पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी सोमवार शाम सात बजे राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर सरकार गठन का दावा पेश करेंगी।

राजभवन के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सत्तारूढ़ तृणमूल ने 292 सीट में से 212 सीट जीतीं हैं। राज्य में मार्च और अप्रैल में आठ चरण में मतदान हुआ था। रविवार को शुरू हुई मतगणना अभी जारी है, जिसके अनुसार तृणमूल एक और सीट पर आगे चल रही है। भाजपा 77 सीट जीतकर बड़ा विपक्षी दल बनी है।

बनर्जी ने लगातार दूसरी बार राज्य विधानसभा में दो तिहाई बहुमत से पार्टी को जीत दिलाई है।

राज्यपाल धनखड़ ने रविवार को ट्वीट किया था, ‘‘कल शाम सात बजे माननीय मुख्यमंत्री राजभवन में मुझसे मुलाकात करेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Banerjee will meet the Governor at seven in the evening to claim government formation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे